देश के कई राज्यों में इन दिनों झमाझम बारिश हो रही है। कुछ दिनों पहले जहां लोगों का गर्मी से हाल बेहाल था। वहां अब मूसलाधार बारिश से मौसम कूल-कूल हो गया है। दिल्ली-NCR समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश हो रही है। मौसम विभाग (Indian Meteorological Department -IMD) ने पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में 1 जुलाई तक भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं राजधानी दिल्ली में 4 जुलाई तक भारी बारिश की आशंका जताई है। IMD ने दिल्ली के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
