Get App

PM Modi ने क्वाड समिट के दौरान अमेरिका-जापान-ऑस्ट्रेलिया के नेताओं को दिया खास गिफ्ट, देखिए तस्वीरें

PM मोदी ने जापान में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन सहित सभी क्वाड देशाओं के नेताओं को भारतीय कारीगरों के हाथ से बनाए खास तोहफे भेंट किए हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड May 24, 2022 पर 10:08 PM
PM Modi ने क्वाड समिट के दौरान अमेरिका-जापान-ऑस्ट्रेलिया के नेताओं को दिया खास गिफ्ट, देखिए तस्वीरें
PM मोदी ने अमेरिका राष्ट्रपति बाइडेन को सांझी कलाकृति भेंट की है

क्वाड शिखर सम्मेलन में भाग लेने जापान गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की दो दिवसीय यात्रा मंगलवार को समाप्त हो गई। शिखर सम्मेलन के दौरान PM मोदी ने क्वाड नेताओं (Quad Leaders) के साथ न सिर्फ द्वीपक्षीय बैठकें की, बल्कि उनमें से सभी को भारतीय कारीगरों के हाथ से बनाए तोहफे भी भेंट किए।

PM मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) को सांझी की कलाकृति भेंट की। यह कागज पर बेहद बारीकी से चित्रण करने की एक कला है, जो यूपी के मथुरा की प्रचिलत कला है। सांझी कला के तहत पारंपरिक रूप से भगवान कृष्ण की कहानियों और उनके रूपों को कागज के कटे हुए सांचों में उकेरा जाता है। माना जाता है कि इसकी शुरुआत राधा ने कृ्ष्ण को मनाने के लिए की थी। आज ही मथुरा और वृंदावन में सांझी कलाकृतियों को बनाने वाले कई कलाकार है।

यह भी पढें- Taking Stock: शुरुआती बढ़त गंवाकर लाल निशान में बंद हुआ बाजार, जानिए कल कैसी रह सकती है इसकी चाल

PM मोदी ने बाइडेन को जो सांझी कलाकृति उपहार में दी है, वह मथुरा के ठकुरानी घाट की थीम पर आधारित है और इसे एक राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता ने बनाया है। पीएम मोदी ने बाइडेन को जो कलाकृति गिफ्ट की है, उसे आप नीचे इस तस्वीर में देख सकते हैं-

सब समाचार

+ और भी पढ़ें