Get App

कौन होगा देश का अगला ED चीफ? इस वरिष्ठ अधिकारी को मिल सकती है एजेंसी की कमान

ED के मौजूदा डायरेक्टर संजय कुमार मिश्रा का कार्यकाल सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक 15 सितंबर को खत्म हो रहा है। देश की इस सबसे बड़ी जांच एजेंसी का अगला डायरेक्टर कौन होंगा इसे लेकर कई नाम सामने आ रहे हैं। केंद्रीय वित्त मंत्रालय से जुड़े वरिष्ठ सूत्र बताते हैं की ED में ही कार्यरत एक वरिष्ठ अधिकारी को एजेंसी की कमान सौंपी जा सकती है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 14, 2023 पर 1:38 PM
कौन होगा देश का अगला ED चीफ? इस वरिष्ठ अधिकारी को मिल सकती है एजेंसी की कमान
IRS अधिकारी राहुल नवी ED डायरेक्टर बन सकते हैं

रिपोर्ट (शंकर आनंद)

केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ED) के मौजूदा डायरेक्टर संजय कुमार मिश्रा (IRS Sanjay Mishra, ED Director) का कार्यकाल सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक 15 सितंबर को खत्म हो रहा है। देश की इस सबसे बड़ी जांच एजेंसी का अगला डायरेक्टर कौन होंगा इसे लेकर कई नाम सामने आ रहे हैं। केंद्रीय वित्त मंत्रालय से जुड़े वरिष्ठ सूत्र बताते हैं की ED में ही कार्यरत एक वरिष्ठ अधिकारी को एजेंसी की कमान सौंपी जा सकती है। हालांकि, उस अधिकारी का नाम सूत्र ने नहीं बताया है। लेकिन मौजूद सीनियर अधिकारियों के नामों पर अगर ध्यान दें तो ED में इस वक्त 7 अधिकारी स्पेशल डायरेक्टर पद पर काबिज हैं। माना जा रहा है इन्हीं अधिकारियों में से किसी एक को एजेंसी का डायरेक्टर बनाया जा सकता है।

उन अधिकारियों में सबसे सीनियर अधिकारी के तौर पर IRS अधिकारी राहुल नवीन (IRS Rahul Navin) हैं, जो इनकम टैक्स कैडर से हैं। वह 1993 बैच के भारतीय राजस्व सेवा यानी IRS अधिकारी हैं। वह स्पेशल डायरेक्टर मुख्यालय (Special Director) के साथ-साथ ED के चीफ सतर्कता अधिकारी (The Chief Vigilance Officer, ED) के पद पर भी कार्यरत हैं। लिहाजा कहा जा रहा है कि राहुल नवीन को ED डायरेक्टर पद की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।

नवीन मूल रूप से बिहार (Bihar) के रहने वाले हैं। वह बहुत ही शांत और व्यवहार कुशल होने के साथ तेज-तर्रार अधिकारी हैं। इनके बारे में तो जांच एजेंसी में ऐसा भी कहा जाता है की ये खुद बहुत कम बोलते हैं, लेकिन ये कलम चलाने में यानी बारिक तौर पर भी तफ्तीश करने और आरोपियों की जड़ खोदने में माहिर हैं। इसके साथ ही वह कानूनी तरीके से काम करने के साथ ही बहुत सुलझे हुए और बेहद तेज-तर्रार अधिकारी मानें जाते हैं। मौजूदा वक्त में वह एजेंसी के मुख्यालय में ही कार्यरत हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें