Get App

IPO Next Week: इस हफ्ते खुलने वाले हैं इन 9 कंपनियों के IPOs, पैसा रखें तैयार

IPO Next Week: अगर आप शेयर बाजार में नए निवेश के मौके तलाश रहे हैं, तो अगला हफ्ता आपके लिए काफी एक्साइटिंग होने वाला है! अगले हफ्ते 10 से 15 फरवरी के बीच कुल 9 आईपीओ निवेशकों के लिए खुलने जा रहे हैं। इनमें से 3 आईपीओ मेनबोर्ड के हैं। वहीं 6 SME IPO हैं। इसके साथ ही अगले हफ्ते 6 कंपनियों की स्टॉक मार्केट में लिस्ट भी होने वाली है। तो आइए जानते हैं अगले हफ्ते के बड़े IPO अपडेट्स-

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Feb 09, 2025 पर 8:25 AM
IPO Next Week: इस हफ्ते खुलने वाले हैं इन 9 कंपनियों के IPOs, पैसा रखें तैयार
IPO Next Week: हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज एक बार फिर से शेयर बाजार में वापसी करने जा रही है

IPOs Next Week: अगर आप शेयर बाजार में नए निवेश के मौके तलाश रहे हैं, तो अगला हफ्ता आपके लिए काफी एक्साइटिंग होने वाला है! अगले हफ्ते 10 से 15 फरवरी के बीच कुल 9 IPO निवेशकों के लिए खुलने जा रहे हैं। इनमें से 3 IPO मेनबोर्ड के हैं। वहीं 6 SME IPO हैं। इसके साथ ही अगले हफ्ते 6 कंपनियों की स्टॉक मार्केट में लिस्ट भी होने वाली है। तो आइए जानते हैं अगले हफ्ते के बड़े IPO अपडेट्स-

1. Ajax Engineering IPO

अगले हफ्ते जो पहला मेनबोर्ड IPO खुलने वाला है, वह है अजाक्स इंजीनियरिंग लिमिटेड। यह आईपीओ 10 फरवरी को खुलेगा और इसमें 12 फरवरी तक बोली लगाई जा सकती है। इसका इश्यू साइज करीब 1,269.35 करोड़ रुपये है। यह आईपीओ पूरी तरह से ऑफर-फॉर-सेल (OFS)है। इसका मतलब यह है कि कंपनी इस आईपीओ में कोई नए शेयर नहीं जारी कर रही है, बल्कि मौजूदा निवेशक अपने करीब 2 करोड़ शेयर बेच रहे हैं। ऐसे में आईपीओ से कंपनी को कोई राशि नहीं मिलेगी। इस आईपीओ का प्राइस बैंड 599 से 629 रुपये तय किया है। रिटेल निवेशकों के लिए इसका लॉट साइज 23 शेयरों का है और उन्हें न्यूनतम 14,467 रुपये निवेश करने होगा। इस अलॉटमेंट 13 फरवरी को होने की उम्मीद है और लिस्टिंग 17 फरवरी को हो सकती है।

2. Hexaware Technologies IPO

दूसरा आईपीओ है हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज का, जो एक बार फिर से शेयर बाजार में वापसी कर रही है। इसका आईपीओ अगले हफ्ते 12 से 14 फरवरी के बीच खुलेगा। इस आईपीओ को साइज करीब 8700 करोड़ रुपये है, लेकिन यह भी पूरी ऑफर-फॉर-सेल (OFS) है। यानी कंपनी को इस आईपीओ से कोई राशि नहीं मिलेगा। इसका प्राइस बैंड 674 रुपये से 708 रुपये का तय किया गया है। निवेशकों को इसमें न्यूनमत 14,868 रुपये लगाने होंगे। इसकी लिस्टिंग 19 फरवरी को हो सकती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें