Get App

इस साल 63 कंपनियों ने IPO से जुटाए 1.18 लाख करोड़ रुपये, बनाया नया रिकॉर्ड

साल 2020 की तुलना में इस साल IPO से 4.5 गुना अधिक रकम जुटाई गई है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 23, 2021 पर 9:59 PM
इस साल 63 कंपनियों ने IPO से जुटाए 1.18 लाख करोड़ रुपये, बनाया नया रिकॉर्ड
63 कंपनियों ने अपने IPO से जुटाए रिकॉर्ड 1.18 लाख करोड़ रुपये

साल 2021 में अभी तक 63 कंपनियों के इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) आ चुके हैं, जिसके जरिए इन कंपनियों ने रिकॉर्ड 1.18 लाख करोड़ रुपये जुटाए हैं। यह किसी भी साल में IPO के जरिए जुटाई गई अब तक की सबसे अधिक रकम है।

प्राइम डेटाबेस (Prime Databse) की एक रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2020 की तुलना में इस साल IPO से 4.5 गुना अधिक रकम जुटाई गई है। वर्ष 2020 में 15 कंपनियों ने IPO के जरिए 26,613 करोड़ रुपये जुटाए थे। वहीं साल 2017 में IPO से 68,827 करोड़ रुपये जुटाए गए थे, जिसके मुकाबले इस साल अब तक लगभग दोगुनी रकम जुटाई गई है।

प्राइम डेटाबेस ग्रुप के मैनेजिंड डायरेक्टर प्रणव हल्दिया ने बताया कि IPO में तेजी की अगुआई नए जमाने की टेक्नोलॉजी स्टार्ट-अप कंपनियों ने की। ये कंपनियां वैसे तो घाटे में चल रही हैं, लेकिन फिर भी इनके इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) में निवेशकों ने काफी दिलचस्पी दिखाई। हल्दिया ने बताया कि इस साल IPO मार्केट की सबसे खास बात रिटेल निवेशकों का खूब बढ़-चढ़कर भाग लेना था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें