अगले दो वित्त वर्षों (2025-27) में कुल 1,000 कंपनियां अपना IPO ला सकती हैं। एसोसिएशन ऑफ इनवेस्टमेंट बैंकर्स ऑफ इंडिया (AIBI) ने यह बात कही है। IPOs की इतनी बड़ी संख्या आर्थिक वृद्धि, अनुकूल बाजार स्थितियों और रेगुलेटरी फ्रेमवर्क में सुधार से प्रेरित होगी। AIBI ने कहा कि इसके अलावा, अगले वित्त वर्ष 2025-26 में IPO और क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) के माध्यम से जुटाया जाना वाला अमाउंट 3 लाख करोड़ रुपये से अधिक होने का अनुमान है।
