Sagility India IPO: हेल्थकेयर फोकस्ड सॉल्यूशंस और सर्विसेज मुहैया कराने वाली सैजिलिटी इंडिया का IPO 5 नवंबर को खुलने वाला है। आईपीओ से पहले प्रमोटर ने अदाणी प्रॉपर्टीज, एल्प्रो, एवेंडस 360 वन समेत 9 निवेशकों से 366 करोड़ रुपये जुटाए हैं। इसके तहत, सैजिलिटी बीवी ने सैजिलिटी इंडिया में अपनी 2.61 फीसदी हिस्सेदारी 9 इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स को बेची है। यह हिस्सेदारी बिक्री आईपीओ खुलने से कुछ दिन पहले हुई है।
