Ather Energy IPO: इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मेकर एथर एनर्जी ने अपने IPO के लिए फिर से आवेदन किया है। CNBC-TV18 की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस कवायद से कंपनी की वैल्यूएशन लगभग 14,000 करोड़ रुपये हो जाएगी। सूत्रों का कहना है कि एथर की योजना पब्लिक इश्यू से 3,700-4,000 करोड़ रुपये जुटाने की है। IPO में नए शेयरों के साथ-साथ ऑफर फॉर सेल भी रहेगा।