Get App

Ather Energy IPO: पैसा रखें तैयार! 28 अप्रैल को खुलेगा यह बड़ा आईपीओ, प्राइस बैंड 304 से 321 रुपये तय

Ather Energy IPO: इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बनाने वाली कंपनी एथर एनर्जी (Ather Energy) भी अब शेयर बाजार में एंट्री करने जा रही है। कंपनी इसके लिए अपना इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) 28 अप्रैल को लॉन्च करेगी। शेयर का प्राइस 304 से 321 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। यह IPO 28 अप्रैल से 30 अप्रैल तक खुला रहेगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 23, 2025 पर 10:01 AM
Ather Energy IPO: पैसा रखें तैयार! 28 अप्रैल को खुलेगा यह बड़ा आईपीओ, प्राइस बैंड 304 से 321 रुपये तय
Ather Energy IPO: यह मौजूदा वित्त वर्ष 2025-26 में आने वाला पहला बड़ा मेनबोर्ड IPO होगा

Ather Energy IPO: इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बनाने वाली कंपनी एथर एनर्जी (Ather Energy) भी अब शेयर बाजार में एंट्री करने जा रही है। कंपनी इसके लिए अपना इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) 28 अप्रैल को लॉन्च करेगी। शेयर का प्राइस 304 से 321 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। यह IPO 28 अप्रैल से 30 अप्रैल तक खुला रहेगा। वहीं एंकर निवेशकों के लिए यह एक कारोबारी दिन पहले 25 अप्रैल को खुलेगा। बता दें कि यह मौजूदा वित्त वर्ष 2025-26 में आने वाला पहला बड़ा मेनबोर्ड IPO होगा।

इस शेयरों की अलॉटमेंट की तारीख 2 मई 2025 है। वहीं BSE और NSE पर इसकी लिस्टिंग 6 मई 2025 को हो सकती है। एथर एनर्जी में टाइगर ग्लोबल सहित कई बड़ी इनवेस्टमेंट फर्मों ने निवेश किया हुआ है।

IPO का आकार घटाया गया

शेयर बाजार में जारी उतार-चढ़ाव को देखते हुए एथर एनर्जी ने अपने अपने IPO के साइज को घटा दिया है। कंपनी ने बताया कि वह अपने IPO के जरिए ₹2,626 करोड़ के नए शेयर जारी करेगी, जबकि पहले यह आंकड़ा ₹3,100 करोड़ का था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें