Get App

Awfis Space Solutions IPO में 22 मई से लगा सकेंगे पैसे, प्राइस बैंड और लॉट साइज हुआ सेट

अप्रैल-दिसंबर 2023 की अवधि में Awfis Space Solutions का रेवेन्यू 633.69 करोड़ रुपये रहा। वहीं इस दौरान शुद्ध मुनाफा 18.94 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। IPO में 128 करोड़ रुपये के 33 लाख नए शेयर जारी होंगे। साथ ही 470.93 करोड़ रुपये के 1.23 करोड़ शेयरों का ऑफर फॉर सेल रहेगा। कंपनी की शुरुआत दिसंबर 2014 में हुई थी

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड May 16, 2024 पर 11:12 AM
Awfis Space Solutions IPO में 22 मई से लगा सकेंगे पैसे, प्राइस बैंड और लॉट साइज हुआ सेट
Awfis Space Solutions शेयरों की लिस्टिंग BSE और NSE पर 30 मई को हो सकती है।

Awfis Space Solutions IPO Dates: कोवर्किंग स्पेस कंपनी Awfis Space Solutions का पब्लिक इश्यू 22 मई को खुलने जा रहा है। इसके लिए प्राइस बैंड 364-383 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। बोली लगाने के लिए लॉट साइज 39 शेयरों का है। कंपनी 598.93 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। एंकर निवेशकों के लिए यह IPO 21 मई को ओपन होगा। 27 मई को इश्यू के क्लोज होने के बाद शेयरों की लिस्टिंग BSE और NSE पर 30 मई को हो सकती है। कंपनी की शुरुआत दिसंबर 2014 में हुई थी।

IPO के लिए ICICI सिक्योरिटीज लिमिटेड, एक्सिस कैपिटल लिमिटेड, IIFL सिक्योरिटीज लिमिटेड और एमके ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं। बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड इस इश्यू के लिए रजिस्ट्रार है। Awfis Space Solutions, स्टार्टअप्स, एसएमई और बड़ी कंपनियों समेत विभिन्न एंटिटीज के लिए इंडीविजुअल डेस्क जरूरतों, कस्टमाइज्ड ऑफिसेज को कवर करते हुए विविधता भरे वर्कस्पेस सॉल्यूशंस की पेशकश करती है।

33 लाख नए शेयर होंगे जारी

Awfis Space Solutions IPO में 128 करोड़ रुपये के 33 लाख नए शेयर जारी होंगे। वहीं 470.93 करोड़ रुपये के 1.23 करोड़ शेयरों का ऑफर फॉर सेल रहेगा। कंपनी के प्रमोटर अमित रमानी हैं। रमानी की कंपनी में फुली डायल्यूटेड बेसिस पर 18.19 प्रतिशत हिस्सेदारी है। दिग्गज वेंचर कैपिटल फर्म Peak XV Partners Investments V की 22.86 प्रतिशत, ChyrsCapital की यूनिट Bisque की 23.47 प्रतिशत, QRG Investments and Holdings की 9.58 प्रतिशत, VBAP Holdings की 9.35 प्रतिशत और दिग्गज इनवेस्टर आशीष कचोलिया की 5.01 प्रतिशत शेयरहोल्डिंग है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें