Awfis Space Solutions IPO Dates: कोवर्किंग स्पेस कंपनी Awfis Space Solutions का पब्लिक इश्यू 22 मई को खुलने जा रहा है। इसके लिए प्राइस बैंड 364-383 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। बोली लगाने के लिए लॉट साइज 39 शेयरों का है। कंपनी 598.93 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। एंकर निवेशकों के लिए यह IPO 21 मई को ओपन होगा। 27 मई को इश्यू के क्लोज होने के बाद शेयरों की लिस्टिंग BSE और NSE पर 30 मई को हो सकती है। कंपनी की शुरुआत दिसंबर 2014 में हुई थी।