Aztec Fluids & Machinery IPO: अहमदाबाद स्थित एज्टेक फ्लूइड्स एंड मशीनरी का पब्लिक इश्यू 10 मई को खुल रहा है। इसके लिए प्राइस बैंड 63-67 रुपये प्रति शेयर रखा गया है। लॉट साइज 2000 शेयर है। कंपनी 24.12 करोड़ रुपये से अधिक रकम जुटाने की तैयारी में है। आईपीओ में पैसा लगाने के लिए 14 मई तक का वक्त रहेगा। शेयरों की लिस्टिंग BSE SME पर 17 मई को हो सकती है। कंपनी ने एंकर निवेशकों से 6.85 करोड़ रुपये जुटाए हैं।
