Belrise Industries vs Borana Weaves IPO: आईपीओ बाजार में बोराना वीव्स और बेलराइज इंडस्ट्रीज के IPO को लेकर हलचल बनी हुई है। फिलहाल ये दोनों आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुले हुए है। बोराना वीव्स का आईपीओ दूसरे दिन लगभग 29.5 गुना सब्सक्राइब हुआ है, जबकि बेलराइज इंडस्ट्रीज का आईपीओ बोली लगाने के पहले दिन 67 प्रतिशत सबस्क्राइब किया जा चुका है। आइए आपको बताते हैं इन दोनों आईपीओ पर क्या है मार्केट एक्स्पर्ट्स की राय और इनका लेटेस्ट GMP।