Belrise Industries IPO Listing: बेलराइज इंडस्ट्रीज के शेयर बुधवार (28 मई) को स्टॉक मार्केट में एंट्री करेंगे। कंपनी के ₹2,150 करोड़ के IPO को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला, जो 41.30 गुना सब्सक्राइब हुआ था। यह IPO पूरी तरह फ्रेश इश्यू था, यानी इसमें कोई ऑफर फॉर सेल (OFS) नहीं था। शेयरों की कीमत ₹85 से ₹90 प्रति शेयर तय की गई थी। इसके अलावा, कंपनी ने लिस्टिंग से पहले एंकर इन्वेस्टर्स से ₹645 करोड़ जुटाए थे।