Get App

Belrise Industries IPO: बुधवार को होगी लिस्टिंग; खरीदें, बेचें या होल्ड करें, जानिए एक्सपर्ट से

Belrise Industries के IPO को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था। इसकी 28 मई को मार्केट में एंट्री होगी। क्या IPO निवेशकों को लिस्टिंग पर प्रॉफिट मिलेगा? लिस्टिंग के बाद स्टॉक को खरीदें, बेचें या होल्ड करें, जानिए एक्सपर्ट्स से।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड May 27, 2025 पर 7:59 PM
Belrise Industries IPO: बुधवार को होगी लिस्टिंग; खरीदें, बेचें या होल्ड करें, जानिए एक्सपर्ट से
बेलराइज इंडस्ट्रीज एक ऑटो कंपोनेंट निर्माता कंपनी है, जो प्रोसेस इंजीनियरिंग और मैन्युफैक्चरिंग में माहिर है।

Belrise Industries IPO Listing: बेलराइज इंडस्ट्रीज के शेयर बुधवार (28 मई) को स्टॉक मार्केट में एंट्री करेंगे। कंपनी के ₹2,150 करोड़ के IPO को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला, जो 41.30 गुना सब्सक्राइब हुआ था। यह IPO पूरी तरह फ्रेश इश्यू था, यानी इसमें कोई ऑफर फॉर सेल (OFS) नहीं था। शेयरों की कीमत ₹85 से ₹90 प्रति शेयर तय की गई थी। इसके अलावा, कंपनी ने लिस्टिंग से पहले एंकर इन्वेस्टर्स से ₹645 करोड़ जुटाए थे।

प्रीमियम पर लिस्टिंग की उम्मीद

शेयर बाजार के जानकारों का मानना है कि बेलराइज का शेयर प्रीमियम पर लिस्ट हो सकता है। आनंद राठी वेल्थ के रिसर्च हेड नरेंद्र सोलंकी ने कहा, "IPO में भारी मांग और कंपनी के मजबूत ग्रोथ आउटलुक को देखते हुए लिस्टिंग अच्छी हो सकती है।"

बेलराइज इंडस्ट्रीज प्रोसेस इंजीनियरिंग और मैन्युफैक्चरिंग में माहिर है। अब यह इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (EV), फोर-व्हीलर्स और कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में अपनी पकड़ बढ़ा रही है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें