Get App

Bikaji Foods International IPO: बीकाजी फूड्स का आईपीओ खुला, क्या आपको इस नमकीन इश्यू में इनवेस्ट करना चाहिए?

Bikaji Foods इस इश्यू से प्रमोटरों को 881 करोड़ रुपये के शेयर बेचने का मौका दे रही है। इस आईपीओ में 7 नवंबर तक इनवेस्ट किया जा सकता है। कंपनी ने प्राइस बैंड 285-300 रुपये रखा है

Curated By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Nov 03, 2022 पर 9:48 AM
Bikaji Foods International IPO: बीकाजी फूड्स का आईपीओ खुला, क्या आपको इस नमकीन इश्यू में इनवेस्ट करना चाहिए?
Bikaji ने एंकर इनवेस्टर्स को 300 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर शेयर एलॉट किए हैं।

Bikaji Foods International IPO: आपने बीकाजी फूड्स की मिठाइयां जरूरी खाई होगी या इसके रेस्त्रा में लंच या डिनर किया होगा। कंपनी का आईपीओ 3 नवंबर (गुरुवार) को खुल गया है। यह इश्यू पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (Offer for Sale) है। इसका मतलब है कि इस इश्यू के जरिए कंपनी के प्रमोटर अपने शेयर बेचेंगे। इश्यू से मिलने वाले पैसे कंपनी के पास नहीं जाएंगे।

बीकाजी फूड्स को ज्यादातर लोग इसलिए भी जानते होंगे क्योंकि मशहूर एक्टर अमिताभ बच्चन इसके ऐड में आते हैं। ऐड की टैगलाइन है-Amitji loves Bikaji। लेकिन, सवाल है कि क्या बीकाजी का आईपीओ भी उसकी मिठाइयों की तरह मन को खुश कर देने वाला है?

यह भी पढ़ें : Medanta IPO: एंकर इनवेस्टर्स से 661 करोड़ जुटाए, आज खुलेगा इश्यू, जानिए क्या निवेश करना ठीक है?

अगर एनालिस्ट्स की मानें तो यह इश्यू कंपनी की मिठाइयों जैसा नहीं है। कई एनालिस्ट्स ने इनवेस्टर्स को इस आईपीओ में पैसे लगाने की सलाह दी है। लेकिन, उनका कहना है कि निवेशकों को यह जान लेना चाहिए कि इस इश्यू में शेयर की कीमतें बहुत ज्यादा रखी गई हैं। इसके अलावा इस इश्यू का मकसद कंपनी के प्रमोटरों को सिर्फ अपने शेयरों को बेचने का मौका देना है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें