Bikaji Foods International IPO: आपने बीकाजी फूड्स की मिठाइयां जरूरी खाई होगी या इसके रेस्त्रा में लंच या डिनर किया होगा। कंपनी का आईपीओ 3 नवंबर (गुरुवार) को खुल गया है। यह इश्यू पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (Offer for Sale) है। इसका मतलब है कि इस इश्यू के जरिए कंपनी के प्रमोटर अपने शेयर बेचेंगे। इश्यू से मिलने वाले पैसे कंपनी के पास नहीं जाएंगे।