BlueStone Jewellery IPO: ज्वैलरी ब्रांड ब्लूस्टोन का 1540.65 करोड़ रुपये का पब्लिक इश्यू 11 अगस्त को खुलने जा रहा है। IPO से पहले कंपनी ने एंकर बुक के जरिए 20 इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स से 693.3 करोड़ रुपये जुटाए हैं। ब्लूस्टोन ज्वैलरी एंड लाइफस्टाइल 'ब्लूस्टोन' ब्रांड के तहत डायमंड, गोल्ड, प्लेटिनम और स्टडेड ज्वैलरी की पेशकश करती है। एंकर बुक में अमांसा होल्डिंग्स, गोल्डमैन सैक्स, सोसाइटी जनरल, अमुंडी फंड्स, SBI लाइफ इंश्योरेंस, निप्पॉन लाइफ इंडिया, आदित्य बिड़ला सन लाइफ AMC, HDFC लाइफ इंश्योरेंस, मिरे एसेट, DSP म्यूचुअल फंड, PGIM इंडिया, एक्सिस म्यूचुअल फंड और मोतीलाल ओसवाल एएमसी ने हिस्सा लिया।