Get App

Crayons Advertising IPO: इश्यू खुलने से पहले ग्रे मार्केट में दहाड़, सोमवार को खुलेगा आईपीओ

Crayons Advertising IPO: मार्केटिंग और कम्युनिकेशन्स एजेंसी क्रेयॉन्स एडवरटाइजिंग (Crayons Advertising) के शेयरों की ग्रे मार्केट में मजबूत डिमांड दिख रही है। सब्सक्रिप्शन के लिए यह इश्यू अगले हफ्ते सोमवार को खुलेगा। इश्यू का प्राइस बैंड फिक्स हो गया है। वहीं इसके वित्तीय सेहत की बात करें तो यह बेहतर दिख रही है। आईपीओ में पैसे लगाने से पहले चेक करें पूरी डिटेल्स

MoneyControl Newsअपडेटेड May 19, 2023 पर 9:45 AM
Crayons Advertising IPO: इश्यू खुलने से पहले ग्रे मार्केट में दहाड़, सोमवार को खुलेगा आईपीओ
Crayons Advertising के 42 करोड़ रुपये के आईपीओ के तहत 64.30 लाख इक्विटी शेयर होंगे। यह इश्यू सब्सक्रिप्शन के लिए 22-25 मई के बीच खुला रहेगा।

Crayons Advertising IPO: मार्केटिंग और कम्युनिकेशन्स एजेंसी क्रेयॉन्स एडवरटाइजिंग (Crayons Advertising) का इश्यू अगले हफ्ते सोमवार को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। 42 करोड़ रुपये के इश्यू आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 62-65 रुपये का प्राइस बैंड फिक्स हो चुका है। अब अगर ग्रे मार्केट की बात करें तो इसके शेयरों को लेकर जबरदस्त रुझान दे रहा है। ग्रे मार्केट में इसके शेयर प्राइस बैंड के अपर प्राइस से 35 रुपये की (GMP) पर ट्रेड हो रहे हैं। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक ग्रे मार्केट से मिले संकेतों की बजाय कंपनी के फंडामेंटल्स और फाइनेंशियल्स के आधार पर निवेश का फैसला लेना चाहिए। आईपीओ की सफलता के बाद इसके शेयरों की लिस्टिंग एनएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म NSE SME पर होगी।

Crayons Advertising IPO की डिटेल्स

क्रेयॉन्स एडवरटाइजिंग के 42 करोड़ रुपये के आईपीओ के तहत 64.30 लाख इक्विटी शेयर होंगे। यह इश्यू सब्सक्रिप्शन के लिए 22-25 मई के बीच खुला रहेगा। 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले शेयरों के लिए 62-65 रुपये का प्राइस बैंड और 2000 शेयरों का लॉट फिक्स किया गया है। इश्यू का 50% हिस्सा क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (QIB), 15% नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) और 35% हिस्सा खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित है।

आईपीओ की सफलता के बाद शेयरों का अलॉटमेंट 30 मई को फाइनल होगा और लिस्टिंग 2 जून को होगी। इश्यू के लिए लीड मैनेजर कॉरपोरेट कैपिटल वेंचर और रजिस्ट्रार स्काईलाइन फाइनेंशियल सर्विस है। शेयरों को जारी कर जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल आम कॉरपोरेट उद्देश्यों और वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने के साथ-साथ विस्तार के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर और तकनीक पर होगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें