Dhanlaxmi Crop Science IPO: धनलक्ष्मी क्रॉप साइंस के IPO को दूसरे दिन भी मजबूत रेस्पॉन्स मिला। बिडिंग के दूसरे दिन 10 दिसंबर को कंपनी के IPO को 61.71 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। यह ऑफर 11 दिसंबर को बंद हो जाएगा। इस सीड कंपनी का पब्लिक इश्यू 9 दिसंबर को लॉन्च किया गया था। अपर प्राइस बैंड के हिसाब से इस IPO के जरिये कंपनी का इरादा 23.8 करोड़ रुपये जुटाने का है। कंपनी के इश्यू का प्राइस बैंड 52-55 रुपये प्रति शेयर था। इस IPO में 43.28 लाख शेयरों का फ्रेश इश्यू है।
