DreamFolks Services IPO: ड्रीमफॉक्स आईपीओ के शेयरों का अलॉटमेंट आज 1 सितंबर को फाइनल हो सकता है। इस आईपीओ को लेकर निवेशकों का रूख शानदार रहा और 562 करोड़ रुपये का यह इश्यू 56.68 गुना सब्सक्राइब हुआ था। ग्रे मार्केट की बात करें तो इसके शेयर 110 रुपये प्रीमियम पर ट्रेड हो रहे हैं। इससे ड्रीमफॉक्स के शेयरों की प्रीमियम भाव पर लिस्टिंग के संकेत मिल रहे हैं। शेयरों की लिस्टिंग अगले हफ्ते 6 सितंबर को होगी। यह ंकंपनी एयरपोर्ट पर फूड, स्पा और लाउंज जैसी सेवाओं का एक्सेस मुहैया कराती है।
