Get App

DreamFolks Services के शेयरों का आज फाइनल होगा अलॉटमेंट; आपको मिला या नहीं, ऐसे करें चेक

DreamFolks Services आईपीओ के शेयरों का अलॉटमेंट आज फाइनल हो सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 01, 2022 पर 12:26 PM
DreamFolks Services के शेयरों का आज फाइनल होगा अलॉटमेंट; आपको मिला या नहीं, ऐसे करें चेक
DreamFolks Services आईपीओ के शेयरों का अलॉटमेंट आज फाइनल हो सकता है

DreamFolks Services IPO: ड्रीमफॉक्स आईपीओ के शेयरों का अलॉटमेंट आज 1 सितंबर को फाइनल हो सकता है। इस आईपीओ को लेकर निवेशकों का रूख शानदार रहा और 562 करोड़ रुपये का यह इश्यू 56.68 गुना सब्सक्राइब हुआ था। ग्रे मार्केट की बात करें तो इसके शेयर 110 रुपये प्रीमियम पर ट्रेड हो रहे हैं। इससे ड्रीमफॉक्स के शेयरों की प्रीमियम भाव पर लिस्टिंग के संकेत मिल रहे हैं। शेयरों की लिस्टिंग अगले हफ्ते 6 सितंबर को होगी। यह ंकंपनी  एयरपोर्ट पर फूड, स्पा और लाउंज जैसी सेवाओं का एक्सेस मुहैया कराती है।

अलॉटमेंट होने के बाद यहां देख सकेंगे अपना स्टेटस

अगर आपने आईपीओ को सब्सक्राइब किया हुआ है तो अलॉटमेंट फाइनल होने के बाद बीएसई या इश्यू के लिए रजिस्ट्रार लिंक इनटाइम इंडिया की वेबसाइट पर जाकर स्टेटस चेक कर सकते हैं। अगर आपको शेयर मिल जाते हैं तो यह 5 सितंबर को डीमैट खाते में क्रेडिट हो जाएगा और अगर नहीं मिलता है तो पैसे रिफंड होने की प्रक्रिया 2 सितंबर को शुरू होगी। शेयरों की बीएसई और एनएसई पर 6 सितंबर को लिस्टिंग होगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें