Get App

Droom ने फिर शुरू की IPO की तैयारी, इस साल दोबारा फाइल करेगी ड्राफ्ट पेपर; मुनाफे में आने का भी लक्ष्य

Droom IPO: ड्रूम का वित्त वर्ष 2023 में घाटा 54 प्रतिशत कम होकर 62 करोड़ रुपये रह गया। रेवेन्यू 32 प्रतिशत घटकर 262 करोड़ रुपये रह गया। कंपनी के वित्त वर्ष 2024 के वित्तीय नतीजे अभी तक सामने नहीं आए हैं। ड्रूम अब प्रीमियमाइजेशन की चल रही लहर के बीच ई-कॉमर्स के तेजी से बढ़ते चलन का फायदा उठाने की कोशिश कर रही है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jan 07, 2025 पर 1:53 PM
Droom ने फिर शुरू की IPO की तैयारी, इस साल दोबारा फाइल करेगी ड्राफ्ट पेपर; मुनाफे में आने का भी लक्ष्य
अब तक Droom ने 9 राउंड में 34.1 करोड़ डॉलर की फंडिंग जुटाई है।

यूज्ड कार मार्केटप्लेस ड्रूम (Droom) अपने IPO प्लान पर फिर से काम शुरू करने जा रहा है। कंपनी का लक्ष्य 2025 में IPO ड्राफ्ट पेपर्स को फिर से दाखिल करना है। इससे पहले ड्रूम ने 2021 में कैपिटल मार्केट रेगुलेटर Sebi के पास अपना ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) दाखिल किया था। लेकिन फिर इसने बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच अपनी लिस्टिंग योजनाओं को रोक दिया। बिजनेस की ​रीस्ट्रक्चरिंग बाद ड्रूम ने अपनी वित्तीय सेहत में सुधार देखा है।

ड्रूम के फाउंडर और सीईओ संदीप अग्रवाल ने कहा कि कंपनी अब इस कैलेंडर वर्ष में EBITDA को पॉजिटिव बनाने के लिए तैयार है। साथ ही ऑपरेशनल प्रॉफिटे​बिलिटी हासिल करने की भी राह पर है। अग्रवाल ने मनीकंट्रोल से कहा, "इस वित्त वर्ष के खत्म होने में 3 महीने और बचे हैं, लेकिन ड्रूम पहले ही साल-दर-साल आधार पर लगभग 70-90 प्रतिशत की दर से बढ़ चुकी है। कंपनी 2025 में EBITDA पॉजिटिव होगी और अगर सब कुछ सही रहा, तो हम इस साल अपने IPO पेपर भी फिर से दाखिल करेंगे।"

प्री-IPO राउंड में नए सिरे से फंडिंग जुटाने की भी होगी कोशिश

कंपनी अपने DRHP दाखिल करने से पहले इस साल प्री-IPO राउंड में नए सिरे से फंडिंग जुटाने की भी कोशिश करेगी। ड्रूम ने आखिरी बार 2021 में बड़ी फंडिंग जुटाई थी। उस वक्त इसने 57 स्टार्स और सेवन ट्रेन वेंचर्स जैसे निवेशकों से 20 करोड़ डॉलर हासिल किए थे। मार्केट इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म ट्रैक्सन के आंकड़ों के अनुसार, अब तक ड्रूम ने 9 राउंड में 34.1 करोड़ डॉलर की फंडिंग जुटाई है। ड्रूम की लिस्टिंग की योजना ऐसे वक्त में आई है, जब कंपनी ने अपने फाइनेंशियल मेट्रिक्स में महत्वपूर्ण सुधार दर्ज किए हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें