यूज्ड कार मार्केटप्लेस ड्रूम (Droom) अपने IPO प्लान पर फिर से काम शुरू करने जा रहा है। कंपनी का लक्ष्य 2025 में IPO ड्राफ्ट पेपर्स को फिर से दाखिल करना है। इससे पहले ड्रूम ने 2021 में कैपिटल मार्केट रेगुलेटर Sebi के पास अपना ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) दाखिल किया था। लेकिन फिर इसने बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच अपनी लिस्टिंग योजनाओं को रोक दिया। बिजनेस की रीस्ट्रक्चरिंग बाद ड्रूम ने अपनी वित्तीय सेहत में सुधार देखा है।