Get App

Electronics Mart IPO: आज होगी लिस्टिंग, निवेशकों को पहले ही दिन हो सकता है 50% तक प्रॉफिट

Electronics Mart IPO: एनालिस्ट्स ने बताया कि सेंकेडरी मार्केट में अस्थिरता के बावजूद, ग्रे मार्केट में इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट के शेयर इस समय करीब 50 फीसदी प्रीमियम पर कारोबार कर रहे हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 17, 2022 पर 4:31 AM
Electronics Mart IPO: आज होगी लिस्टिंग, निवेशकों को पहले ही दिन हो सकता है 50% तक प्रॉफिट
Electronic Maer तेजी से बढ़ती हुई कंज्यूमर ड्यूरेबल और इलेक्ट्रिक रिटेलर है. दूसरी समकक्ष कंपनियों की तुलना में इसका वैल्यूएशन वाजिब है

Electronics Mart India IPO: इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट इंडिया के शेयरों की लिस्टिंग आज 17 अक्टूबर को हो रही है। यह देश की सबसे बड़ी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और इलेक्ट्रॉनिक्स रिटेलर्स है। मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक, कंपनी के IPO की दमदार सब्सक्रिप्शन को देखते हुए इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि  Electronics Mart India के IPO की लिस्टिंग बंपर होने वाली है। एक्सपर्ट्स को उम्मीद है कि निवेशकों को डबल डिजिट में कमाई हो सकती है।

Electronics Mart के IPO का सब्सक्रिप्शन कैसा रहा?

Electronics Mart के इश्यू को निवेशकों की शानदार प्रतिक्रिया मिली थी। यह करीब 72 गुना सब्सक्राइब हुआ था। कंपनी ने IPO के तहत अपने शेयरों को 59 रुपये के भाव पर जारी किया था। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना था कि कंपनी के इश्यू के बेहतर वैल्यूशन, तगड़े कॉम्पिटीशन, मजबूत वित्तीय सेहत और इंडस्ट्री के मजबूत ग्रोथ की संभावना को देखते हुए इस इश्यू के प्रीमियम पर लिस्ट होने की उम्मीद है। एक अनुमान के मुताबिक, इसके शेयर इश्यू प्राइस से करीब 35 से 45% ऊपर लिस्ट हो सकते हैं।

Electronics Mart कितना जुटाएगी फंड?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें