Get App

Electronics Mart IPO: अगले हफ्ते लिस्टिंग को लेकर ग्रे मार्केट से मिल रहे ये संकेत, शेयरों का कल फाइनल होगा अलॉटमेंट

Electronics Mart IPO: इलेक्ट्रॉनिक्स सामानों की बिक्री करने वाली दक्षिण भारत की सबसे बड़ी और देश की चौथी सबसे बड़ी रिटेल चेन इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट के आईपीओ को लेकर निवेशकों का जबरदस्त रूझान रहा

Curated By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Oct 11, 2022 पर 12:21 PM
Electronics Mart IPO: अगले हफ्ते लिस्टिंग को लेकर ग्रे मार्केट से मिल रहे ये संकेत, शेयरों का कल फाइनल होगा अलॉटमेंट
इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट के शेयरों का कल अलॉटमेंट फाइनल होने की उम्मीद है।

Electronics Mart IPO: इलेक्ट्रॉनिक्स सामानों की बिक्री करने वाली दक्षिण भारत की सबसे बड़ी और देश की चौथी सबसे बड़ी रिटेल चेन इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट के आईपीओ को लेकर निवेशकों का जबरदस्त रूझान रहा। यह इश्यू 71.93 सब्सक्राइब हुआ था जो सब्सक्रिप्शन के लिहाज से इस साल का दूसरा सबसे बड़ा इश्यू साबित हुआ।

सबसे अधिक क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बॉयर्स (QIB) के लिए आरक्षित हिस्सा 169.54 गुना सब्सक्राइब हुआ। नॉन-इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स (NII) के लिए आरक्षित हिस्सा 63.59 गुना और खुदरा निवेशकों का हिस्सा 19.72 गुना सब्सक्राइब हुआ था।

Electronics Mart IPO: इस साल दूसरा सबसे अधिक सब्सक्राइब होने वाला इश्यू, निवेशकों ने क्यों की ताबड़-तोड़ खरीदारी?

इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट के शेयरों की लिस्टिंग अगले हफ्ते 17 अक्टूबर 2022 को हो सकती है। लिस्टिंग के पहले अगर ग्रे मार्केट से मिले संकेतों की बात करें तो इसके शेयर 91 रुपये के आस-पास लिस्ट हो सकते हैं। कंपनी के शेयर 32 रुपये प्रीमियम (GMP) पर हैं। इस इश्यू के लिए 56-59 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें