Fedbank Financial Services IPO: नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी फेडबैंक फाइनेंशियल सर्विसेज (Fedbank Financial Services) के आईपीओ के लिए प्राइस बैंड फिक्स हो चुका है। इसका 1092 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए अगले हफ्ते 22 नवंबर को खुलेगा। एंकर निवेशकों के लिए यह 21 नवंबर को खुलेगा। इसमें 133-140 रुपये के प्राइस बैंड में बोली लगा सकेंगे। अब ग्रे मार्केट में बात करें तो इसके शेयर आईपीओ के प्राइस बैंड से 13 रुपये यानी 9.29 फीसदी की GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) पर हैं। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक ग्रे मार्केट से मिले संकेतों की बजाय कंपनी के फंडामेंटल्स और फाइनेंशियल्स के आधार पर निवेश से जुड़ा फैसला लेना चाहिए। मार्केट में पहले से लिस्टेड फेडरल बैंक (Federal Bank) इसकी प्रमोटर है।