Fusion Micro Finance Listing: नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी (NBFC) फ्यूजन माइक्रो फाइनेंस की घरेलू मार्केट में लिस्टिंग ने आज आईपीओ निवेशकों को निराश किया। Fusion Micro Finance के शेयर पॉजिटिव मार्केट सेंटिमेंट में भी 2.3 फीसदी डिस्काउंट पर लिस्ट हुए। इसके शेयर 368 रुपये के भाव (Fusion Micro Finance Share Price) पर लिस्ट हुए हैं। बीएसई पर इसके शेयर 360.50 रुपये और एनएसई पर 359.50 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहे हैं। 1104 करोड़ रुपये का यह यह इश्यू सब्सक्रिप्शन के लिए 2-4 नवंबर के बीच खुला था और 2.95 गुना सब्सक्राइब हुआ था। बाजार नियामक सेबी के पास जमा आरएचपी (रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस) के मुताबिक नए शेयरों को जारी कर जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कंपनी कैपिटल बेस बढ़ाने में करेगी।