Get App

Fusion Micro Finance Listing: आईपीओ निवेशकों को लिस्टिंग ने किया निराश, 2% डिस्काउंट पर शेयरों की शुरुआत, अब क्या करें निवेशक?

Fusion Micro Finance Listing: नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी (NBFC) फ्यूजन माइक्रो फाइनेंस की घरेलू मार्केट में लिस्टिंग ने आज आईपीओ निवेशकों को निराश किया

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Nov 15, 2022 पर 10:32 AM
Fusion Micro Finance Listing: आईपीओ निवेशकों को लिस्टिंग ने किया निराश, 2% डिस्काउंट पर शेयरों की शुरुआत, अब क्या करें निवेशक?
Fusion Micro Finance के शेयर पॉजिटिव मार्केट सेंटिमेंट में भी 2.3 फीसदी डिस्काउंट पर लिस्ट हुए।

Fusion Micro Finance Listing: नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी (NBFC) फ्यूजन माइक्रो फाइनेंस की घरेलू मार्केट में लिस्टिंग ने आज आईपीओ निवेशकों को निराश किया। Fusion Micro Finance के शेयर पॉजिटिव मार्केट सेंटिमेंट में  भी 2.3 फीसदी डिस्काउंट पर लिस्ट हुए। इसके शेयर 368 रुपये के भाव (Fusion Micro Finance Share Price) पर लिस्ट हुए हैं। बीएसई पर इसके शेयर 360.50 रुपये और एनएसई पर 359.50 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहे हैं। 1104 करोड़ रुपये का यह यह इश्यू सब्सक्रिप्शन के लिए 2-4 नवंबर के बीच खुला था और 2.95 गुना सब्सक्राइब हुआ था। बाजार नियामक सेबी के पास जमा आरएचपी (रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस) के मुताबिक नए शेयरों को जारी कर जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कंपनी कैपिटल बेस बढ़ाने में करेगी।

Fusion Micro Finance IPO पर कैसा रहा रिस्पांस

1104 करोड़ रुपये का आईपीओ 2-4 नवंबर के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। इस आईपीओ के लिए 350-368 रुपये का प्राइस बैंड और 40 शेयरों का लॉट साइज फिक्स किया गया था। यह इश्यू ओवरऑल 2.95 गुना सब्सक्राइब हुआ था लेकिन खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित हिस्सा पूरा सब्सक्राइब नहीं हो सका। खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित हिस्सा 0.51 गुना सब्सक्राइब हुआ था जबकि क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल बॉयर्स (QIB) का 8.59 गुना और नॉन-इंस्टीट्यूशनल बॉयर्स (NII) का 1.38 गुना।

कंपनी के बारे में डिटेल्स

सब समाचार

+ और भी पढ़ें