Gala Precision Engineering IPO: महाराष्ट्र की कंपनी गाला प्रिसिजन इंजीनियरिंग आईपीओ लाना चाहती है। इसके लिए कंपनी ने मार्केट रेगुलेटर SEBI को ड्राफ्ट पेपर जमा कर दिए हैं। फाइलिंग के अनुसार, 31,74,416 इक्विटी शेयरों के आईपीओ में कंपनी की ओर से 25,58,416 नए शेयर जारी किए जाएंगे। साथ ही मौजूदा शेयरधारकों की ओर से 6,16,000 इक्विटी शेयरों का ऑॅफर फॉर सेल (OFS) रहेगा। प्रमोटर विशनजी हर्षी गाला OFS में शेयर बिक्री करने वाले प्रमुख शेयरधारक होंगे। वह 3,85,200 इक्विटी शेयरों को बिक्री के लिए रखेंगे।