Get App

महाराष्ट्र की Gala Precision Engineering ला रही IPO, SEBI को ड्राफ्ट किया जमा

Gala Precision Engineering IPO: FY23 में कंपनी का शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 240 प्रतिशत बढ़कर 22.6 करोड़ रुपये रहा था। दिसंबर 2023 के अंत तक गाला प्रिसिजन इंजीनियरिंग पर 59.05 करोड़ रुपये की उधारी थी। कंपनी, डिस्क और स्ट्रिप स्प्रिंग्स जैसे तकनीकी स्प्रिंग्स के प्रिसिजन कंपोनेंट बनाती है। पीएल कैपिटल मार्केट्स इस इश्यू के लिए एकमात्र मर्चेंट बैंकर है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Feb 17, 2024 पर 6:43 PM
महाराष्ट्र की Gala Precision Engineering ला रही IPO, SEBI को ड्राफ्ट किया जमा
प्रमोटर विशनजी हर्षी गाला OFS में शेयर बिक्री करने वाले प्रमुख शेयरधारक होंगे।

Gala Precision Engineering IPO: महाराष्ट्र की कंपनी गाला प्रिसिजन इंजीनियरिंग आईपीओ लाना चाहती है। इसके लिए कंपनी ने मार्केट रेगुलेटर SEBI को ड्राफ्ट पेपर जमा कर दिए हैं। फाइलिंग के अनुसार, 31,74,416 इक्विटी शेयरों के आईपीओ में कंपनी की ओर से 25,58,416 नए शेयर जारी किए जाएंगे। साथ ही मौजूदा शेयरधारकों की ओर से 6,16,000 इक्विटी शेयरों का ऑॅफर फॉर सेल (OFS) रहेगा। प्रमोटर विशनजी हर्षी गाला OFS में शेयर बिक्री करने वाले प्रमुख शेयरधारक होंगे। वह 3,85,200 इक्विटी शेयरों को बिक्री के लिए रखेंगे।

बाकी 2,30,800 इक्विटी शेयर किरीट विशनजी गाला (HUF), नयना गाला, सतीश कोटवानी, हेमलता धीरज शाह, धीरज नानचंद शाह, उर्मिल धीरज शाह और रूपा सुनील मेहता की ओर से बेचे जाएंगे। वर्तमान में गाला प्रिसिजन इंजीनियरिंग में प्रमोटर्स की 74.56 प्रतिशत हिस्सेदारी है। बाकी शेयर पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास हैं, जिनमें पूजा यूनिकेम एलएलपी भी शामिल है। पीएल कैपिटल मार्केट्स इस इश्यू के लिए एकमात्र मर्चेंट बैंकर है।

कंपनी, डिस्क और स्ट्रिप स्प्रिंग्स (DSS) जैसे तकनीकी स्प्रिंग्स के प्रिसिजन कंपोनेंट बनाती है। इसके DSS प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल रिन्यूएबल एनर्जी, रेलवे, ऑटोमोबाइल, ऑफ हाईवे व्हीकल्स, भारी मशीनरी, इलेक्ट्रिकल और पावर इक्विपमेंट सहित कई क्षेत्रों में किया जाता है।

Gala Precision Engineering IPO के पैसों का कैसे होगा इस्तेमाल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें