Get App

Ganga Bath Fittings IPO: आज होगा अलॉटमेंट आउट, इन आसान स्टेप्स में चेक करें स्टेटस, जानिए लेटेस्ट GMP

Ganga Bath Fittings IPO: गंगा बाथ फिटिंग्स का IPO 4 जून को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था और 6 जून, 2025 को बंद हुआ। NSE के आंकड़ों के अनुसार, बोली के अंतिम दिन तक गंगा बाथ फिटिंग्स IPO को 1.64 गुना सब्सक्राइब किया गया

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Jun 09, 2025 पर 2:39 PM
Ganga Bath Fittings IPO: आज होगा अलॉटमेंट आउट, इन आसान स्टेप्स में चेक करें स्टेटस, जानिए लेटेस्ट GMP
जिन आवेदकों को शेयर आवंटित नहीं हुए हैं, उनके लिए रिफंड प्रक्रिया मंगलवार, 10 जून को शुरू हो जाएगी

Ganga Bath Fittings IPO: गंगा बाथ फिटिंग्स IPO का शेयर के आज अलॉटमेंट आज आउट होने वाला है। जिन निवेशकों ने इस IPO के लिए आवेदन किया था, वे रजिस्ट्रार Kfin Technologies Ltd. के पोर्टल पर अपनी अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं। बता दें कि गंगा बाथ फिटिंग्स का IPO 4 जून को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था और 6 जून, 2025 को बंद हुआ। NSE के आंकड़ों के अनुसार, बोली के अंतिम दिन तक गंगा बाथ फिटिंग्स IPO को 1.64 गुना सब्सक्राइब किया गया। इस आईपीओ का प्राइस बैंड ₹46 से ₹49 प्रति शेयर का था।

जिन आवेदकों को शेयर आवंटित नहीं हुए हैं, उनके लिए रिफंड प्रक्रिया मंगलवार, 10 जून को शुरू हो जाएगी। वहीं, जिन सफल आवेदकों को शेयर आवंटित हुए हैं, उन्हें 10 जून को ही उनके डीमैट खातों में शेयर अलॉट हो जाएंगे। बता दें कि गंगा बाथ फिटिंग्स IPO की लिस्टिंग बुधवार, 11 जून को NSE SME पर होने वाली है।

ऐसे चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस(रजिस्ट्रार की वेबसाइट पर):

यदि आपने गंगा बाथ फिटिंग्स IPO के लिए आवेदन किया है, तो आप Kfin Technologies Ltd. की वेबसाइट पर ऑनलाइन अपनी अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं-

स्टेप 1: इस क्लिक पर करें: https://ris.kfintech.com/ipostatus/

स्टेप 2: स्क्रीन पर दिखाई देने वाले पांच लिंक में से किसी एक पर क्लिक करने के बाद, "सेलेक्ट IPO" अनुभाग में ड्रॉपडाउन मेनू से 'Ganga Bath Fittings IPO' चुनें।

स्टेप 3: स्थिति सत्यापित करने के लिए, या तो पैन (PAN), डीमैट अकाउंट (Demat Account), या एप्लिकेशन नंबर (Application Number) में से कोई एक विकल्प चुनें।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें