Ganga Bath Fittings IPO: गंगा बाथ फिटिंग्स IPO का शेयर के आज अलॉटमेंट आज आउट होने वाला है। जिन निवेशकों ने इस IPO के लिए आवेदन किया था, वे रजिस्ट्रार Kfin Technologies Ltd. के पोर्टल पर अपनी अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं। बता दें कि गंगा बाथ फिटिंग्स का IPO 4 जून को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था और 6 जून, 2025 को बंद हुआ। NSE के आंकड़ों के अनुसार, बोली के अंतिम दिन तक गंगा बाथ फिटिंग्स IPO को 1.64 गुना सब्सक्राइब किया गया। इस आईपीओ का प्राइस बैंड ₹46 से ₹49 प्रति शेयर का था।
