Get App

GEM Enviro IPO: 19 जून को खुलेगा वेस्ट मैनेजमेंट कंपनी का आईपीओ, प्रति शेयर 71-75 रुपये का प्राइस बैंड तय

GEM Enviro IPO का लॉट साइज 1,600 शेयर है। खुदरा निवेशकों को इसमें कम से कम 120,000 रुपये का निवेश करना होगा। GEM एनवायरो मैनेजमेंट के इक्विटी शेयर BSE SME पर लिस्ट होंगे, जिसकी संभावित लिस्टिंग तारीख 26 जून तय की गई है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 13, 2024 पर 5:21 PM
GEM Enviro IPO: 19 जून को खुलेगा वेस्ट मैनेजमेंट कंपनी का आईपीओ, प्रति शेयर 71-75 रुपये का प्राइस बैंड तय
वेस्ट मैनेजमेंट कंपनी GEM एनवायरो मैनेजमेंट का आईपीओ 19 जून को खुलने वाला है

वेस्ट मैनेजमेंट कंपनी GEM एनवायरो मैनेजमेंट का आईपीओ 19 जून को खुलने वाला है। निवेशक इस आईपीओ में 21 जून तक बोली लगा सकेंगे। कंपनी का इरादा आईपीओ के जरिए 44.93 करोड़ रुपये जुटाने का है। आईपीओ के लिए 71-75 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड रखा गया है। GEM एनवायरो का IPO एक SME आईपीओ है, जिसमें 11.23 करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा, 33.70 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत होगी।

GEM Enviro IPO से जुड़ी डिटेल

बुक-बिल्ट इश्यू में 14.98 लाख इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू और 44.93 लाख शेयरों का OFS शामिल है। सचिन शर्मा, संगीता पारीख, दिनेश पारीख, सार्थक अग्रवाल और बीएलपी इक्विटी रिसर्च प्राइवेट लिमिटेड GEM एनवायरो मैनेजमेंट लिमिटेड के प्रमोटर हैं। आईपीओ के बाद कंपनी में प्रमोटर शेयरहोल्डिंग वर्तमान 100 फीसदी से घटकर 73.44 फीसदी हो जाएगी।

शेयर इंडिया कैपिटल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड और फिनटेलेक्चुअल कॉरपोरेट एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड जीईएम एनवायरो आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं, जबकि स्काईलाइन फाइनेंशियल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड आईपीओ रजिस्ट्रार है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें