वेस्ट मैनेजमेंट कंपनी GEM एनवायरो मैनेजमेंट का आईपीओ 19 जून को खुलने वाला है। निवेशक इस आईपीओ में 21 जून तक बोली लगा सकेंगे। कंपनी का इरादा आईपीओ के जरिए 44.93 करोड़ रुपये जुटाने का है। आईपीओ के लिए 71-75 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड रखा गया है। GEM एनवायरो का IPO एक SME आईपीओ है, जिसमें 11.23 करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा, 33.70 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत होगी।