Get App

GNG Electronics IPO: 30% तक मुनाफे की उम्मीद! लिस्टिंग के बाद खरीदें, बेचें या होल्ड करें? जानिए एक्सपर्ट से

GNG Electronics IPO: बुधवार, 30 जुलाई को GNG Electronics की शेयर बाजार में एंट्री होगी। 25-30% प्रीमियम मिलने की उम्मीद है। क्या आपको लिस्टिंग डे पर मुनाफा बुक करना चाहिए या लंबी अवधि के लिए होल्ड करना चाहिए? जानिए मार्केट एक्सपर्ट की राय।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Jul 29, 2025 पर 11:30 PM
GNG Electronics IPO: 30% तक मुनाफे की उम्मीद! लिस्टिंग के बाद खरीदें, बेचें या होल्ड करें? जानिए एक्सपर्ट से
GNG Electronics के बिजनेस में प्रोक्योरमेंट, रीफर्बिशमेंट और आफ्टर-सेल्स सर्विस शामिल हैं।

GNG Electronics IPO: GNG इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयर 30 जुलाई को शेयर बाजार में लिस्ट होने जा रहे हैं। मार्केट एक्सपर्ट को उम्मीद है कि यह शेयर अपने इश्यू प्राइस पर लगभग 25% के प्रीमियम के साथ लिस्ट हो सकता है। कंपनी के ₹460.43 करोड़ के IPO को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था। यह 146.90 गुना सब्सक्राइब हुआ, जिससे निवेशकों की मजबूत दिलचस्पी साफ जाहिर होती है।

क्या कहते हैं मार्केट एक्सपर्ट्स?

Mehta Equities के रिसर्च एनालिस्ट प्रशांत तापसे ने कहा, “IPO को मिले सब्सक्रिप्शन और बाजार की मौजूदा भावनाओं को देखते हुए, हमें उम्मीद है कि लिस्टिंग पर करीब 25% या उससे ज्यादा का फायदा मिल सकता है।” उन्होंने यह भी सलाह दी कि कंजर्वेटिव निवेशकों को लिस्टिंग डे पर मुनाफा बुक कर लेना चाहिए, ताकि शुरुआती तेजी का लाभ उठाया जा सके।

हालांकि, उन्होंने यह भी जोड़ा कि अगर कोई लंबी अवधि या हाई-रिस्क निवेशक है, तो GNG Electronics में अच्छे अवसर मौजूद हैं। क्योंकि इसकी ऑपरेशनल स्केलेबिलिटी, मजबूत VAR पार्टनरशिप्स और SME ICT सेगमेंट में खास स्थिति कंपनी की ताकत हैं। तापसे ने यह भी कहा कि जिन्हें अलॉटमेंट नहीं मिला है, वे लिस्टिंग के बाद किसी गिरावट पर स्टॉक खरीद सकते हैं। खासकर, अगर बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिले।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें