HDB FINANCIAL का 12,500 CRORE का IPO बाजार में दस्तक देने वाला है। यह इश्यू 25 जून को खुलेगा और 27 जून को बंद होगा। एंकर निवेशकों के लिए यह 24 जून को खुलेगा। आईपीओ के तहत शेयरों का अलॉटमेंट 30 जून को फाइनल होगा। फिर बीएसई और एनएसई पर 2 जुलाई को एंट्री होगी। इस आईपीओ का प्राइस बैंड ₹700-₹740 तय किय गया है। हाल के दिनों में दलाल स्ट्रीट में इस साइज के कई आईपीओ आए हैं। आइए देखते हैं ये IPO कैसा कर रहे हैं।
