Get App

Shivalic Power IPO Allotment: लिस्टिंग पर पैसे होंगे डबल! अलॉटमेंट चेक करने का स्टेपवाइज तरीका

Shivalic Power Control IPO: शिवालिक पावर कंट्रोल इलेक्ट्रिक पैनल बनाती है। इसके आईपीओ को निवेशकों को जबरदस्त रिस्पांस मिला था और ग्रे मार्केट से मिले संकेतों के मुताबिक लिस्टिंग के दिन यह आईपीओ निवेशकों के पैसों ढाई गुना से अधिक बढ़ा सकता है। चेक करें कंपनी की कारोबारी सेहत और आईपीओ के अलॉटमेंट स्टेटस को चेक करने का स्टेपवाइज तरीका

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jun 27, 2024 पर 2:26 PM
Shivalic Power IPO Allotment: लिस्टिंग पर पैसे होंगे डबल! अलॉटमेंट चेक करने का स्टेपवाइज तरीका
Shivalic Power Control IPO: शिवालिक पावर कंट्रोल के ₹64.32 करोड़ के आईपीओ में निवेशकों ने 24-26 जून के बीच 95-100 रुपये के प्राइस बैंड और 1200 शेयरों के लॉट में पैसे लगाए।

Shivalic Power Control IPO: इलेक्ट्रिक पैनल बनाने वाली शिवालिक पावर कंट्रोल (Shivalic Power Control) के आईपीओ को निवेशकों का जबरदस्त रिस्पांस मिला था। तीन दिन में यह 257 गुना से अधिक सब्सक्राइब हो गया। अब आज इसके शेयरों का अलॉटमेंट होने वाला है। अलॉटमेंट फाइनल होने के बाद इसे या तो बीएसई की वेबसाइट पर या रजिस्ट्रार लिंक इनटाइम की वेबसाइट पर देख सकते हैं। ग्रे मार्केट में बात करें तो इसके शेयर आईपीओ के अपर प्राइस बैंड से 175 रुपये यानी 175 फीसदी की GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) पर हैं। इससे शेयरों की मजबूत लिस्टिंग के संकेत मिल रहे हैं। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक ग्रे मार्केट से मिले संकेतों की बजाय कंपनी की कारोबारी सेहत और लिस्टिंग के दिन मार्केट की परिस्थिति पर निर्भर रहेगा। शेयरों की NSE SME पर 1 जुलाई को एंट्री होगी।

BSE की साइट पर ऐसे करें चेक

https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx, इस लिंक पर जाएं।

इश्यू टाइप 'Equity' चुनें। इश्यू नाम Le Travenues Technology (ixigo) चुनें।

एप्लीकेशन नंबर या पैन भरें।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें