Get App

Vikram Solar IPO Allotment: 56 गुना सब्सक्राइब होने वाली इश्यू की कैसी रहेगी लिस्टिंग? ऐसे चेक करें शेयर मिले या नहीं

Vikram Solar IPO: सोलर फोटो-वोल्टिक मॉड्यूल बनाने वाली विक्रम सोलर का कारोबार देश-विदेश में फैला हुआ है। अब इसके शेयरों की घरेलू स्टॉक मार्केट में बीएसई और एनएसई पर लिस्टिंग होने वाली है। इसके आईपीओ के तहत नए शेयर जारी हो रहे हैं और ऑफर फॉर सेल विंडो के तहत भी शेयरों की बिक्री हुई है। चेक करें कि ग्रे मार्केट से लिस्टिंग पर कितने मुनाफे के संकेत मिल रहे हैं?

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Aug 22, 2025 पर 12:24 PM
Vikram Solar IPO Allotment: 56 गुना सब्सक्राइब होने वाली इश्यू की कैसी रहेगी लिस्टिंग? ऐसे चेक करें शेयर मिले या नहीं
Vikram Solar IPO: विक्रम सोलर के ₹2,079.37 करोड़ के आईपीओ में निवेशकों ने ₹315-₹332 के प्राइस बैंड और 45 शेयरों के लॉट में पैसे लगाए।

Vikram Solar IPO Allotment: विक्रम सोलर के आईपीओ को निवेशकों का अच्छा रिस्पांस मिला था और ओवरऑल इसे 56 गुना से अधिक बोली मिली थी। अब आज इसके शेयरों का अलॉटमेंट होने वाला है। अलॉटमेंट फाइनल होने के बाद इसे या तो बीएसई की वेबसाइट पर या रजिस्ट्रार एमयूएफजी की वेबसाइट पर देख सकते हैं। ग्रे मार्केट में बात करें तो इसके शेयर आईपीओ के अपर प्राइस बैंड से ₹39 यानी 11.75% की GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) पर हैं। इससे शेयरों की मजबूत लिस्टिंग के संकेत मिल रहे हैं। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक यह ग्रे मार्केट से मिले संकेतों की बजाय कंपनी की कारोबारी सेहत और लिस्टिंग के दिन मार्केट की परिस्थिति पर निर्भर रहेगा। शेयरों की BSE, NSE पर 26 अगस्त को एंट्री होगी।

BSE की साइट पर ऐसे करें चेक

https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx, इस लिंक पर जाएं।

इश्यू टाइप 'Equity' चुनें। इश्यू नाम Vikram Solar चुनें।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें