How to Evaluate IPO: आईपीओ का बाजार काफी गर्म है। बाजार की मौजूदा तेजी के बीच कई कंपनियां अपने आईपीओ लेकर आ रही हैं तो कुछ कंपनियां बाजार नियामक सेबी की मंजूरी की बाट जोह रही हैं। अब खुदरा निवेशकों का भी क्रेज आईपीओ में पैसे लगाकर लिस्टिंग गेन के साथ-साथ लॉन्ग टर्म में मुनाफे को लेकर मजबूत दिख रहा है। हालांकि सबसे अहम सवाल यह उठता है कि किस आईपीओ में पैसे लगाने पर मुनाफा मिल सकता है, यह कैसे तय करें। इसे लेकर कोई पैमाना तो नहीं है लेकिन यहां नीचे कुछ प्वाइंट्स दिए जा रहे हैं जिनके आधार पर आप अच्छे आईपीओ की पहचान कर सकते हैं। हालांकि यह भी ध्यान दें कि ये सभी प्वाइंट्स अलग-अलग नहीं हैं यानी कि सिर्फ एक प्वाइंट्स के आधार पर ही निवेश का फैसला नहीं लेना चाहिए बल्कि सबको मिलाकर फैसला लें।