How To Increase IPO Allotment Chances: आईपीओ मार्केट में काफी बहार छाई हुई है। कंपनियां धड़ाधड़ अपना आईपीओ लेकर आ रही हैं और इसमें छोटी-मंझली यानी SME कंपनियां भी शामिल हैं। निवेशक भी धड़ाधड़ आईपीओ में पैसे लगा रहे हैं। हालांकि सवाल यही उठता है कि जब निवेशक बड़ी संख्या में आईपीओ में पैसे लगा रहे हैं तो शेयर सबको मिलना है नहीं, ऐसे में शेयर मिल जाएं, इसका जुगाड़ कैसे किया जाए। जैसे कि DOMS के आईपीओ की बात करें तो खुदरा निवेशकों के मामले में 52 एप्लीकेशन पर 1 एप्लीकेशन पर शेयर अलॉट हुए। अब यहां इसी पर फोकस करना है कि यह एक एप्लीकेशन आपका ही हो, इसे लेकर मार्केट एक्सपर्ट्स ने कुछ खास टिप्स दिए हैं।