Get App

Hyundai Motor IPO: हुंडई मोटर लाएगी भारत का सबसे बड़ा IPO? कोटक और मॉर्गन स्टैनली को बनाया एडवाइजर्स

Hyundai Motor India IPO: साउथ कोरिया की दिग्गज ऑटो कंपनी हुंडई मोटर (Hyundai Motor), अपनी भारतीय इकाई को शेयर बाजार में सूचीबद्ध कराने की तैयारी में है। यह भारत का अबतक का सबसे बड़ा इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) हो सकता है। हुंडई मोटर ने इस IPO के लिए हाल ही में कोटक महिंद्रा बैंक और मॉर्गन स्टैनली को अपने इनवेस्टमेंट एडवाजर्स के रूप में नियुक्त किया है

Moneycontrol Newsअपडेटेड May 24, 2024 पर 6:10 PM
Hyundai Motor IPO: हुंडई मोटर लाएगी भारत का सबसे बड़ा IPO? कोटक और मॉर्गन स्टैनली को बनाया एडवाइजर्स
Hyundai Motor India IPO: कंपनी के IPO का साइज 2.5 से 3 अरब डॉलर के बीच हो सकता है

Hyundai Motor India IPO: साउथ कोरिया की दिग्गज ऑटो कंपनी हुंडई मोटर (Hyundai Motor), अपनी भारतीय इकाई को शेयर बाजार में सूचीबद्ध कराने की तैयारी में है। यह भारत का अबतक का सबसे बड़ा इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) हो सकता है। हुंडई मोटर ने इस IPO के लिए हाल ही में कोटक महिंद्रा बैंक और मॉर्गन स्टैनली को अपने इनवेस्टमेंट एडवाजर्स के रूप में नियुक्त किया है। इस मामले से वाकिफ 4 लोगों ने मनीकंट्रोल को यह जानकारी दी। हुंडई मोटर इसके अलावा सिटी, जेपी मॉर्गन और HSBC सिक्योरिटीज को पहले से ही एडवाजर्स के रूप में पैनल में शामिल कर चुकी है।

सूत्रों ने बताया कि कंपनी के IPO का साइज 2.5 से 3 अरब डॉलर के बीच हो सकता है। भारतीय रुपये में इसकी वैल्यू 20,700 करोड़ से लेकर 24,900 करोड़ रुपये होती है। अगर IPO का साइज इसकी ऊपरी सीमा के करीब रहा, तो यह देश का सबसे बड़ा आईपीओ हो सकता है।

अभी तक सबसे बड़े IPO का रिकॉर्ड लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (LIC) के नाम है। LIC ने मई 2020 में 2.7 अरब डॉलर का आईपीओ लाया था।

एक सूत्र ने बताया, "कोटक महिंद्रा कैपिटल और मॉर्गन स्टेनली हाल ही में एडवाइजर्स के पैनल में शामिल हुए हैं। कंपनी जून के अंत या जुलाई में SEBI के पास आईपीओ के लिए आवेदन जमा करा सकती है। अगर यह लिस्टिंग सफल रही तो यह भारत में कारोबार कर दूसरी मल्टीनेशनल कंपनियों को अपनी भारतीय इकाई की आईपीओ लाने के लिए प्रेरित करेगा।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें