Hyundai Motor India IPO: साउथ कोरिया की दिग्गज ऑटो कंपनी हुंडई मोटर (Hyundai Motor), अपनी भारतीय इकाई को शेयर बाजार में सूचीबद्ध कराने की तैयारी में है। यह भारत का अबतक का सबसे बड़ा इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) हो सकता है। हुंडई मोटर ने इस IPO के लिए हाल ही में कोटक महिंद्रा बैंक और मॉर्गन स्टैनली को अपने इनवेस्टमेंट एडवाजर्स के रूप में नियुक्त किया है। इस मामले से वाकिफ 4 लोगों ने मनीकंट्रोल को यह जानकारी दी। हुंडई मोटर इसके अलावा सिटी, जेपी मॉर्गन और HSBC सिक्योरिटीज को पहले से ही एडवाजर्स के रूप में पैनल में शामिल कर चुकी है।