Get App

Indo Farm Equipment IPO: ट्रैक्टर और क्रेन कंपनी ला रही साल का आखिरी इश्यू, 86 लाख नए शेयर होंगे जारी

Indo Farm Equipment IPO: IPO में 50 प्रतिशत हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए, 35 प्रतिशत हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए और 15 प्रतिशत हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व है। कंपनी के प्रमोटर रणबीर सिंह खडवालिया और सुनीता सैनी हैं

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 22, 2024 पर 11:06 AM
Indo Farm Equipment IPO: ट्रैक्टर और क्रेन कंपनी ला रही साल का आखिरी इश्यू, 86 लाख नए शेयर होंगे जारी
Indo Farm Equipment ट्रैक्टर, अन्य हार्वेस्टिंग इक्विपमेंट और पिक एंड कैरी क्रेन बनाती है।

Indo Farm Equipment IPO: ट्रैक्टर और क्रेन बनाने वाली इंडो फार्म इक्विपमेंट का 1.21 करोड़ शेयरों का पब्लिक इश्यू 31 दिसंबर को खुलने जा रहा है। इसमें 86 लाख नए शेयर जारी होंगे, साथ ही 35 लाख शेयरों का ऑफर फॉर सेल रहेगा। IPO की क्लोजिंग 2 जनवरी 2025 को होगी। इसके बाद 3 जनवरी को अलॉटमेंट फाइनल होगा और शेयरों की लिस्टिंग BSE, NSE पर 7 जनवरी को होगी।

Indo Farm Equipment IPO के लिए प्राइस बैंड और लॉट साइज की घोषणा होना अभी बाकी है। IPO के लिए आर्यमान फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड, बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं। रजिस्ट्रार Mas Services Limited है।

क्या-क्या बनाती है कंपनी

कंपनी ट्रैक्टर, अन्य हार्वेस्टिंग इक्विपमेंट और पिक एंड कैरी क्रेन बनाती है। यह दो ब्रांड नेम- Indo Farm और Indo Power के तहत ऑपरेशनल है। इंडो फार्म इक्विपमेंट के प्रोडक्ट नेपाल, सीरिया, सूडान, बांग्लादेश, म्यांमार आदि में एक्सपोर्ट भी होते हैं। कंपनी के प्रमोटर रणबीर सिंह खडवालिया और सुनीता सैनी हैं। कंपनी ने साल 2000 में अपने ऑपरेशंस शुरू किए थे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें