Indo Farm Equipment IPO: ट्रैक्टर और क्रेन बनाने वाली इंडो फार्म इक्विपमेंट का 260.15 करोड़ रुपये का पब्लिक इश्यू 31 दिसंबर को खुलने जा रहा है। IPO से पहले कंपनी ने 11 इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स से 78.04 करोड़ रुपये जुटाए। कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, "...एंकर निवेशकों को 215 रुपये प्रति इक्विटी शेयर की कीमत पर 36.3 लाख इक्विटी शेयरों का एलोकेशन फाइनल किया गया है।" नेगेन अनडिस्कवर्ड वैल्यू फंड सबसे बड़ा एंकर निवेशक रहा। इसने 15 करोड़ रुपये के 6.97 लाख शेयर खरीदे। इसके बाद निवेशाय हेजहॉग्स फंड और राजस्थान ग्लोबल सिक्योरिटीज रहे, जिन्होंने 10-10 करोड़ रुपये का निवेश किया।
