IPO Update: भारतीय शेयर बाजार में तीन आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुले हुए है। बोली लगाने के दूसरे दिन 28 मई को Blue Water Logistics के आईपीओ में निवेशकों खूब दिलचस्पी दिखाई।हालांकि, Nikita Papers और Astonea Labs के आईपीओ अभी भी पूरी तरह से सब्सक्राइब नहीं हो पाए हैं। तीनों आईपीओ में बोली लगाने का मौका 29 मई, 2025 तक ही है। आइए आपको बताते हैं कौन स आईपीओ कितना हुआ है सब्सक्राइब।