IPO News: शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बावजूद, पॉजिट्रॉन एनर्जी (Positron Energy) और सनलाइट रिसाइक्लिंग इंडस्ट्रीज (Sunlite Recycling Industries) के इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) ने निवेशकों के बीच धूम मचा दी। ये दोनों आईपीओ बुधवार 14 अगस्त को बंद हुए। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मौजूद आंकड़ों के मुताबिक, पॉजिट्रॉन एनर्जी का आईपीओ 385.88 गुना सब्सक्राइब हुआ और निवेशकों ने कंपनी के 14.65 लाख शेयरों के बदले 56.43 करोड़ शेयरों के लिए बोली लगाई। पॉजिट्रॉन एनर्जी, ऑयल एंड गैस इंडस्ट्री को मैनेजमेंट और टेक्निकल एडवाइजरी सर्विसेज मुहैया कराती है। कंपनी का आईपीओ 12 अगस्त को बोली के लिए खुला था और इसके लिए प्राइस बैंड 238 से 250 रुपये तय किया गया था।