Get App

IPO This Week: 14 जुलाई से शुरू हफ्ते में Anthem Biosciences समेत 3 नए IPO, 6 कंपनियां होंगी लिस्ट

Upcoming IPOs: मेनबोर्ड सेगमेंट में 3395 करोड़ रुपये का एंथेम बायोसाइंसेज IPO 14 जुलाई को खुल रहा है। पहले से खुला स्मार्टवर्क्स कोवर्किंग स्पेसेज IPO 14 जुलाई को बंद होगा। इसके शेयर 17 जुलाई को लिस्ट होंगे। इसी तरह ट्रैवल फूड सर्विसेज का इश्यू 14 जुलाई को लिस्ट होगा

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Jul 13, 2025 पर 8:56 AM
IPO This Week: 14 जुलाई से शुरू हफ्ते में Anthem Biosciences समेत 3 नए IPO, 6 कंपनियां होंगी लिस्ट
नए हफ्ते में CFF Fluid Control का FPO भी लिस्ट होने वाला है।

14 जुलाई से शुरू हो रहे सप्ताह में प्राइमरी मार्केट में 3 नए IPO दस्तक देने वाले हैं। इनमें से एक Anthem Biosciences मेनबोर्ड सेगमेंट का है। पहले से खुले IPOs की बात करें तो केवल एक ही पब्लिक इश्यू ऐसा है, जिसमें नए सप्ताह में भी पैसे लगाने का मौका रहेगा। यह मेनबोर्ड सेगमेंट का है और शेयर BSE, NSE पर लिस्ट होंगे। जहां तक शेयर बाजार में लिस्ट होने वाली नई कंपनियों का बात है तो नए हफ्ते में 6 कंपनियों के शेयर अपनी शुरुआत करने वाले हैं। इसके अलावा एक FPO भी लिस्ट होगा। आइए जानते हैं नए खुल रहे IPO और लिस्ट होने वाली कंपनियों की डिटेल...

नए खुल रहे IPO

Anthem Biosciences IPO: मेनबोर्ड सेगमेंट में 3395 करोड़ रुपये का इश्यू 14 जुलाई को खुल रहा है। इसमें 16 जुलाई तक 540-570 रुपये प्रति शेयर के भाव पर और 26 शेयरों के लॉट में पैसे लगा सकते हैं। IPO बंद होने के बाद अलॉटमेंट 17 जुलाई को फाइनल होगा। शेयरों की लिस्टिंग BSE, NSE पर 21 जुलाई को हो सकती है।

Spunweb Nonwoven IPO: 60.98 करोड़ रुपये का यह पब्लिक इश्यू 14 जुलाई को ओपन होकर 16 जुलाई को बंद होगा। बोली लगाने के लिए प्राइस बैंड 90-96 रुपये प्रति शेयर है। लॉट साइज 1,200 शेयर है। अलॉटमेंट 17 जुलाई को फाइनल होगा और शेयरों की लिस्टिंग NSE SME पर 21 जुलाई को हो सकती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें