14 जुलाई से शुरू हो रहे सप्ताह में प्राइमरी मार्केट में 3 नए IPO दस्तक देने वाले हैं। इनमें से एक Anthem Biosciences मेनबोर्ड सेगमेंट का है। पहले से खुले IPOs की बात करें तो केवल एक ही पब्लिक इश्यू ऐसा है, जिसमें नए सप्ताह में भी पैसे लगाने का मौका रहेगा। यह मेनबोर्ड सेगमेंट का है और शेयर BSE, NSE पर लिस्ट होंगे। जहां तक शेयर बाजार में लिस्ट होने वाली नई कंपनियों का बात है तो नए हफ्ते में 6 कंपनियों के शेयर अपनी शुरुआत करने वाले हैं। इसके अलावा एक FPO भी लिस्ट होगा। आइए जानते हैं नए खुल रहे IPO और लिस्ट होने वाली कंपनियों की डिटेल...