28 अप्रैल से शुरू हो रहे सप्ताह में 5 नए पब्लिक इश्यू खुलने जा रहे हैं। इसके साथ ही मेनबोर्ड सेगमेंट का सूखा भी खत्म होने जा रहा है क्योंकि Ather Energy का IPO खुल रहा है। मेनबोर्ड सेगमेंट में आखिरी IPO Quality Power Electrical Equipments का था, जो 14-18 फरवरी के बीच ओपन रहा था। कंपनी के शेयर 24 फरवरी 2025 को शेयर बाजार में लिस्ट हुए थे। नए शुरू हो रहे सप्ताह में पहले से खुला कोई पब्लिक इश्यू नहीं है। साथ ही कोई कंपनी लिस्ट भी नहीं होगी। केवल नए IPO ही रहेंगे। आइए जानते हैं डिटेल...