Get App

IPOs This Week: 24 मार्च से शुरू सप्ताह में खुलेंगे 4 नए IPO, मेनबोर्ड में अभी भी सूखा; 5 कंपनियां होंगी लिस्ट

Upcoming IPOs: इस सप्ताह पहले से खुले 3 IPO में भी पैसे लगाने का मौका रहेगा। लिस्ट होने वाली सभी 5 कंपनियां SME सेगमेंट से हैं। नए सप्ताह में 24 मार्च को Paradeep Parivahan के शेयर BSE SME पर लिस्ट होंगे। इसी दिन Divine Hira Jewellers की लिस्टिंग NSE SME पर होगी

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Mar 23, 2025 पर 9:38 AM
IPOs This Week: 24 मार्च से शुरू सप्ताह में खुलेंगे 4 नए IPO, मेनबोर्ड में अभी भी सूखा; 5 कंपनियां होंगी लिस्ट
नए खुलने वाले चारों IPO SME सेगमेंट के हैं।

IPOs This Week: मेनबोर्ड सेगमेंट में नए पब्लिक इश्यूज का चल रहा सूखा नए सप्ताह में भी खत्म नहीं होगा। 24 मार्च से शुरू हो रहे हफ्ते में 4 नए IPO ओपन होने जा रहे हैं। ये सभी SME सेगमेंट के हैं। हालांकि इस बार पहले से खुले 3 IPO में भी पैसे लगाने का मौका रहेगा। जहां तक नई लिस्ट होने वाली कंपनियों की बात है तो नए सप्ताह में 5 कंपनियां शेयर बाजार में अपनी शुरुआत करने जा रही हैं। आइए जानते हैं इस बारे में डिटेल...

नए IPO

Desco Infratech IPO: यह 24 मार्च को खुलने वाला है। कंपनी 30.75 करोड़ रुपये जुटाएगी। इश्यू की क्लोजिंग 26 मार्च को होगी। इसके बाद शेयर BSE SME पर 1 अप्रैल को लिस्ट होंगे। IPO के लिए प्राइस बैंड 147-150 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 1000 है।

Shri Ahimsa Naturals IPO: 73.81 करोड़ रुपये का यह पब्लिक इश्यू 25 मार्च को खुलेगा और 27 मार्च को बंद होगा। इसमें 113-119 रुपये प्रति शेयर के भाव पर पैसे लगा सकेंगे। लॉट साइज 1200 है। IPO बंद होने के बाद कंपनी के शेयर NSE SME पर 2 अप्रैल को लिस्ट हो सकते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें