IPOs Next Week: आईपीओ निवेशकों के लिए अगला हफ्ता काफी व्यस्त रहने वाला है। कम से कम 3 कंपनियों के इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) अगले हफ्ते खुलने के लिए तैयार हैं। ये आईपीओ निवेशकों के लिए कमाई का मौका साबित हो सकते हैं। इसमें से 2 आईपीओ मेनबोर्ड रूट के जरिए लॉन्च होगा, जबकि एक एसएमई आईपीओ है। इसके अलावा अगले हफ्ते 20 फरवरी को विभोर स्टील ट्यूब्स (Vibhor Steel Tubes) की लिस्टिंग भी हैं। जिन निवेशकों ने विभोर स्टील ट्यूब्स के आईपीओ के लिए बोली लगाई थी, उनकी लिस्टिंग पर करीबी नजर रहेगी। अगले हफ्ते खुलने वाले तीनों आईपीओ के बारे में नीचे जानकारी दी गई है।