Get App

IPOs This Week: 27 जनवरी से शुरू सप्ताह में केवल 2 नए IPO, शेयर बाजार में 6 कंपनियां होंगी लिस्ट

Upcoming IPOs: मेनबोर्ड सेगमेंट में Dr Agarwal's Healthcare IPO 29 जनवरी को खुलकर 31 जनवरी को बंद होगा। नए सप्ताह में लिस्ट होने जा रही कंपनियों में से केवल एक Denta Water मेनबोर्ड सेगमेंट से है, जो 29 जनवरी को BSE, NSE पर अपनी शुरुआत करेगी

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jan 25, 2025 पर 10:29 AM
IPOs This Week: 27 जनवरी से शुरू सप्ताह में केवल 2 नए IPO, शेयर बाजार में 6 कंपनियां होंगी लिस्ट
पहले से खुले 3 IPOs में सभी SME सेगमेंट के हैं।

IPOs This Week: 27 जनवरी से शुरू हो रहे सप्ताह में प्राइमरी मार्केट में कम हलचल रहेगी। निवेशकों के पास केवल 2 नए IPO में पैसे लगाने का मौका रहेगा। हालांकि पहले से खुले 3 IPO भी रहेंगे, लेकिन वे सभी SME सेगमेंट के हैं। नए खुल रहे पब्लिक इश्यूज में से एक Dr Agarwal's Healthcare मेनबोर्ड सेगमेंट का है। जहां तक नई लिस्टिंग्स की बात है तो नए शुरू हो रहे सप्ताह में 6 कंपनियां शेयर बाजार में अपनी शुरुआत करने वाली हैं। आइए जानते हैं इस बारे में डिटेल...

नए IPO

Malpani Pipes And Fittings IPO: 25.92 करोड़ रुपये का इश्यू 29 जनवरी को खुलने वाला है। यह 31 जनवरी को बंद होगा। शेयर BSE SME पर 5 फरवरी को लिस्ट हो सकते हैं। IPO में बोली लगाने के लिए प्राइस बैंड 85-90 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 1600 शेयर है।

Dr Agarwal's Healthcare IPO: यह 29 जनवरी को खुलकर 31 जनवरी को बंद होगा। इसके लिए प्राइस बैंड 382-402 रुपये प्रति शेयर तय किया है। कंपनी लगभग 3,027.26 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। शेयर BSE, NSE पर 5 फरवरी को लिस्ट होंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें