IPOs This Week: 27 जनवरी से शुरू हो रहे सप्ताह में प्राइमरी मार्केट में कम हलचल रहेगी। निवेशकों के पास केवल 2 नए IPO में पैसे लगाने का मौका रहेगा। हालांकि पहले से खुले 3 IPO भी रहेंगे, लेकिन वे सभी SME सेगमेंट के हैं। नए खुल रहे पब्लिक इश्यूज में से एक Dr Agarwal's Healthcare मेनबोर्ड सेगमेंट का है। जहां तक नई लिस्टिंग्स की बात है तो नए शुरू हो रहे सप्ताह में 6 कंपनियां शेयर बाजार में अपनी शुरुआत करने वाली हैं। आइए जानते हैं इस बारे में डिटेल...
