Get App

IPOs This Week: 23 सितंबर से शुरू सप्ताह में खुलेंगे 11 नए IPO, 14 कंपनियां होगी लिस्ट

Upcoming IPOs: नए सप्ताह में लिस्ट होने जा रही कंपनियों में से 3- Western Carriers (India), Arkade Developers और Northern Arc Capital मेनबोर्ड सेगमेंट की हैं। ये तीनों कंपनियां 24 सितंबर को शेयर बाजार में एंट्री करेंगी। नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी मनबा फाइनेंस का पब्लिक इश्यू 23 सितंबर को खुलने जा रहा है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Sep 22, 2024 पर 10:15 AM
IPOs This Week: 23 सितंबर से शुरू सप्ताह में खुलेंगे 11 नए IPO, 14 कंपनियां होगी लिस्ट
मेनबोर्ड सेगमेंट में KRN Heat Exchanger का IPO 25 सितंबर को खुलने वाला है।

IPOs This Week: 23 सितंबर से शुरू हो रहे सप्ताह में प्राइमरी मार्केट में काफी ज्यादा हलचल रहेगी। इसकी वजह है कि 11 नए IPO खुलने वाले हैं। 2 इश्यू मेनबोर्ड सेगमेंट के हैं। पहले से खुले 5 IPO में भी नए सप्ताह में पैसा लगाने का मौका होगा। जहां तक कंपनियों की लिस्टिंग की बात है तो आने वाले सप्ताह में 14 कंपनियां शेयर बाजार में अपनी शुरुआत करेंगी। नए सप्ताह में कौन-कौन सी कंपनियां IPO ला रही हैं, आइए जानते हैं...

नए खुल रहे IPO

Manba Finance IPO: नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी का पब्लिक इश्यू 23 सितंबर को खुलने जा रहा है। बोली लगाने के लिए प्राइस बैंड 114-120 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 125 शेयर रखा गया है। इश्यू की क्लोजिंग 25 सितंबर को होगी। शेयरों की लिस्टिंग BSE, NSE पर 30 सितंबर को होगी। कंपनी 150.84 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है।

Rappid Valves (India) IPO: 30.41 करोड़ रुपये का इश्यू 23 सितंबर को खुलकर 25 सितंबर को बंद होगा। शेयर NSE SME पर 30 सितंबर को लिस्ट होंगे। प्राइस बैंड 210-222 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 600 शेयर है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें