Get App

IPOs This Week: 18 नवंबर से शुरू सप्ताह में खुलेंगे 3 नए IPO, 3 कंपनियां होंगी लिस्ट

Upcoming IPOs: नए शुरू हो रहे सप्ताह में लिस्ट होने वाली सभी कंपनियां SME सेगमेंट से हैं। इनमें नीलम लिनेन्स एंड गारमेंट्स, मंगल कंप्यूसॉल्यूशन और ओनिक्स बायोटेक के नाम शामिल हैं। पहले से खुले इश्यू में एक जिंका लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशन IPO है। कंपनी को ब्लैकबक भी कहा जाता है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Nov 16, 2024 पर 8:18 AM
IPOs This Week: 18 नवंबर से शुरू सप्ताह में खुलेंगे 3 नए IPO, 3 कंपनियां होंगी लिस्ट
NTPC Green Energy IPO 19 नवंबर को खुलने वाला है।

IPOs This Week: 18 नवंबर से शुरू हो रहे सप्ताह में प्राइमरी मार्केट में थोड़ी कम हलचल देखने को मिलेगी। इसकी वजह है कि केवल 3 नए IPO खुलने जा रहे हैं। इनमें से केवल एक मेनबोर्ड सेगमेंट का है। इसके अलावा पहले से खुले 2 IPO में भी नए सप्ताह में पैसे लगाने का मौका रहेगा। लिस्टिंग की बात करें तो अगले सप्ताह 3 कंपनियां शेयर बाजार में अपनी शुरुआत करने जा रही हैं। ये सभी कंपनियां SME सेगमेंट की हैं। ​आइए जानते हैं इस बारे में डिटेल...

नए IPO

NTPC Green Energy IPO: यह इश्यू 19 नवंबर को खुलने जा रहा है। 10000 करोड़ रुपये साइज के IPO के लिए प्राइस बैंड 102-108 रुपये प्रति शेयर रखा गया है। लॉट साइज 138 शेयर है। IPO की क्लोजिंग 22 नवंबर को होगी और शेयरों की लिस्टिंग बीएसई और एनएसई पर 27 नवंबर को हो सकती है।

Lamosaic India IPO: 61.20 करोड़ रुपये का इश्यू 21 नवंबर को खुलेगा और 26 नवंबर को बंद होगा। शेयर NSE SME पर 29 नवंबर को लिस्ट होंगे। बोली लगाने के लिए प्राइस 200 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 600 शेयर है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें