16 जून से शुरू हो रहे नए सप्ताह में 6 नए पब्लिक इश्यू प्राइमरी मार्केट में दस्तक देंगे। इनमें से एक Arisinfra Solutions IPO मेनबोर्ड सेगमेंट का है। इस पब्लिक इश्यू का लंबे वक्त से इंतजार हो रहा है। इसका पहले इस साल फरवरी में आना तय हुआ था। उसके बाद पता चला कि यह मार्च में आएगा। लेकिन दोनों ही बार यह लॉन्च नहीं हो सका। नए सप्ताह में पहले से खुले 3 IPO में भी पैसा लगाने का मौका रहेगा। इनमें भी एक Oswal Pumps IPO मेनबोर्ड सेगमेंट से है। जहां तक लिस्ट होने वाली कंपनियों की बात है तो नए शुरू हो रहे हफ्ते में 5 कंपनियां शेयर बाजार में अपनी शुरुआत करेंगी। आइए जानते हैं नए आ रहे IPO और लिस्ट होने वाली कंपनियों की डिटेल...