Get App

IPO This Week: 16 जून से शुरू सप्ताह में खुलेंगे 6 नए इश्यू, शेयर बाजार में 5 कंपनियां करेंगी शुरुआत

Upcoming IPO: मेनबोर्ड सेगमेंट में Arisinfra Solutions IPO इस साल फरवरी और मार्च में दो बार लॉन्च होते-होते टल गया। नए सप्ताह में मेनबोर्ड सेगमेंट में ओसवाल पंप्स के शेयरों की लिस्टिंग 20 जून को होगी। यह 13 जून को खुला था और 17 जून को बंद होगा

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Jun 14, 2025 पर 3:05 PM
IPO This Week: 16 जून से शुरू सप्ताह में खुलेंगे 6 नए इश्यू, शेयर बाजार में 5 कंपनियां करेंगी शुरुआत
नए सप्ताह में पहले से खुले 3 IPO में भी पैसा लगाने का मौका रहेगा।

16 जून से शुरू हो रहे नए सप्ताह में 6 नए पब्लिक इश्यू प्राइमरी मार्केट में दस्तक देंगे। इनमें से एक Arisinfra Solutions IPO मेनबोर्ड सेगमेंट का है। इस पब्लिक इश्यू का लंबे वक्त से इंतजार हो रहा है। इसका पहले इस साल फरवरी में आना तय हुआ था। उसके बाद पता चला कि यह मार्च में आएगा। लेकिन दोनों ही बार यह लॉन्च नहीं हो सका। नए सप्ताह में पहले से खुले 3 IPO में भी पैसा लगाने का मौका रहेगा। इनमें भी एक Oswal Pumps IPO मेनबोर्ड सेगमेंट से है। जहां तक लिस्ट होने वाली कंपनियों की बात है तो नए शुरू हो रहे हफ्ते में 5 कंपनियां शेयर बाजार में अपनी शुरुआत करेंगी। आइए जानते हैं नए आ रहे IPO और लिस्ट होने वाली कंपनियों की डिटेल...

नए खुल रहे IPO

Samay Project Services IPO: 14.69 करोड़ रुपये का यह इश्यू 16 जून को खुलेगा और 18 जून को बंद होगा। अलॉटमेंट 19 जून को फाइनल हो सकता है। कंपनी के शेयर NSE SME पर 23 जून को लिस्ट हो सकते हैं। IPO में 32-34 रुपये प्रति शेयर और 4000 शेयरों के लॉट में बोली लगा सकते हैं।

Patil Automation IPO: इस इश्यू का साइज 69.61 करोड़ रुपये है। यह भी 16 जून को खुलकर 18 जून को बंद होगा। प्राइस बैंड 114-120 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 1200 शेयर है। इश्यू की क्लोजिंग के बाद अलॉटमेंट 19 जून को फाइनल होगा। शेयरों की लिस्टिंग NSE SME पर 23 जून को हो सकती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें