Get App

IPO This Week: पांच सब्सक्रिप्शन, छह लिस्टिंग्स; इस हफ्ते आईपीओ मार्केट में जमकर बारिश

IPO This Week: आईपीओ निवेशकों के लिए यह सप्ताह काफी व्यस्त रहने वाला है। इसकी वजह ये है कि इस हफ्ते पांच कंपनियों के आईपीओ में पैसे ला सकते हैं तो 6 कंपनियों के शेयरों की घरेलू मार्केट में लिस्टिंग है। इस हफ्ते जो आईपीओ खुलने वाले हैं, उनमें से सिर्फ एक ही मेनबोर्ड यानी बीएसई और एनएसई पर लिस्टिंग के लिए खुलेगा और वह है उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक (Utkarsh Small Finance Bank) का आईपीओ

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jul 10, 2023 पर 12:34 PM
IPO This Week: पांच सब्सक्रिप्शन, छह लिस्टिंग्स; इस हफ्ते आईपीओ मार्केट में जमकर बारिश
उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक (Utkarsh SFB) के अलावा इस हफ्ते जो तीन आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेंगे, उनके शेयर एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होंगे।

IPO This Week: आईपीओ निवेशकों के लिए यह सप्ताह काफी व्यस्त रहने वाला है। इसकी वजह ये है कि इस हफ्ते पांच कंपनियों के आईपीओ में पैसे ला सकते हैं तो 6 कंपनियों के शेयरों की घरेलू मार्केट में लिस्टिंग है। इस हफ्ते जो आईपीओ खुलने वाले हैं, उनमें से सिर्फ एक ही मेनबोर्ड यानी बीएसई और एनएसई पर लिस्टिंग के लिए खुलेगा और वह है उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक (Utkarsh Small Finance Bank) का आईपीओ। यह आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 12 जुलाई को खुलेगा और इसमें निवेशक 23-25 रुपये के प्राइस बैंड में पैसे लगा सकेंगे। 500 करोड़ रुपये का यह इश्यू 14 जुलाई को बंद हो जाएगा। इस इश्यू के तहत सिर्फ नए शेयर जारी होंगे। इन पैसों का इस्तेमाल टियर-1 कैपिटल बेस बढ़ाने में किया जाएगा।

Utkarsh SFB के अलावा कौन से आईपीओ खुलेंगे

उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक (Utkarsh SFB) के अलावा इस हफ्ते जो तीन आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेंगे, उनके शेयर एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होंगे। पीवीसी दरवाजे, पीवीसी किचन कैबिनेट और फर्नीचर, यूपीवीसी विंडोज प्रोफाइल और वुड पॉलीमर कंपोजिट बनाने वाली काका इंडस्ट्रीज (Kaka Industries) का आईपीओ 10 जुलाई को खुलेगा। 21.23 करोड़ रुपये के इस आईपीओ में 55-58 रुपये के प्राइस बैंड में पैसे लगा सकेंगे। इसके तहत सिर्फ नए शेयर जारी होंगे और यह बीएसई एसएमई पर लिस्ट होगा। इस आईपीओ में 12 जुलाई तक पैसे लगा सकेंगे।

सोलर एनर्जी सॉल्यूशन्स मुहैया कराने वाली अहालसोर टेक (Ahasolar Tech) का 12.85 करोड़ रुपये का आईपीओ भी आज 10 जुलाई को ही खुलेगा। इसके भी शेयर बीएसई एसएमई पर लिस्ट और यह इश्यू पूरी तरह से नए शेयरों का है। इस इश्यू में 157 रुपये के भाव में बोली लगा सकते हैं। यह इश्यू 13 जुलाई को बंद होगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें