Get App

IPOs This Week: 11 अगस्त से शुरू हफ्ते में BlueStone Jewellery समेत 4 नए पब्लिक इश्यू, 11 कंपनियों के शेयर होंगे लिस्ट

Upcoming IPOs: नए सप्ताह में ब्लूस्टोन ज्वैलरी IPO 11 अगस्त को ओपन होगा। Regaal Resources IPO 12 अगस्त को खुल रहा है। JSW Cement का 3600 करोड़ रुपये का इश्यू 11 अगस्त को बंद हो रहा है। कंपनी 14 अगस्त को लिस्ट होगी

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Aug 09, 2025 पर 2:59 PM
IPOs This Week: 11 अगस्त से शुरू हफ्ते में BlueStone Jewellery समेत 4 नए पब्लिक इश्यू, 11 कंपनियों के शेयर होंगे लिस्ट
अकेले 11 अगस्त को 6 कंपनियां लिस्ट हो सकती हैं।

11 अगस्त से शुरू हो रहे सप्ताह में 4 नए IPO खुलने जा रहे हैं। इनमें से BlueStone Jewellery और Regaal Resources IPO मेनबोर्ड सेगमेंट से हैं। इसके अलावा पहले से खुले 7 पब्लिक इश्यू में भी पैसे लगाने का मौका रहेगा। इनमें भी 2 IPO मेनबोर्ड सेगमेंट के हैं। नए सप्ताह में लिस्टिंग की बात करें तो 11 कंपनियों के शेयरों में ट्रेडिंग शुरू होने वाली है। अकेले 11 अगस्त को 6 कंपनियां लिस्ट हो सकती हैं। आइए जानते हैं नए IPO और लिस्ट होने वाली कंपनियों की डिटेल...

नए IPO

Icodex Publishing Solutions IPO: 42.03 करोड़ रुपये का यह इश्यू 11 अगस्त को खुलेगा और 13 अगस्त को बंद होगा। प्राइस बैंड 98-102 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 1200 शेयर है। IPO बंद होने के बाद शेयर BSE SME पर 19 अगस्त को लिस्ट हो सकते हैं।

BlueStone Jewellery IPO: कंपनी 1540.65 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। इश्यू 11 अगस्त को ओपन होगा और 13 अगस्त को बंद होगा। शेयरों की लिस्टिंग BSE, NSE पर 19 अगस्त को हो सकती है। इश्यू में बोली लगाने के लिए प्राइस बैंड 492-517 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 29 शेयर है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें