11 अगस्त से शुरू हो रहे सप्ताह में 4 नए IPO खुलने जा रहे हैं। इनमें से BlueStone Jewellery और Regaal Resources IPO मेनबोर्ड सेगमेंट से हैं। इसके अलावा पहले से खुले 7 पब्लिक इश्यू में भी पैसे लगाने का मौका रहेगा। इनमें भी 2 IPO मेनबोर्ड सेगमेंट के हैं। नए सप्ताह में लिस्टिंग की बात करें तो 11 कंपनियों के शेयरों में ट्रेडिंग शुरू होने वाली है। अकेले 11 अगस्त को 6 कंपनियां लिस्ट हो सकती हैं। आइए जानते हैं नए IPO और लिस्ट होने वाली कंपनियों की डिटेल...