Get App

IPOs This Week: नए सप्ताह में खुल रहे हैं 3 नए IPO, 11 कंपनियों की होगी लिस्टिंग

IPOs This Week: नए खुल रहे 3 पब्लिक इश्यू में से 2 इश्यू एमक्योर फार्मा और बंसल वायर इंडस्ट्रीज मेनबोर्ड सेगमेंट के हैं। नए सप्ताह में पहले से खुले केवल 1 इश्यू में पैसा लगाने का मौका रहेगा। यह SME सेगमेंट का है। मेनबोर्ड सेगमेंट में Allied Blenders and Distillers के शेयर 2 जुलाई को और Vraj Iron and Steel के शेयर 3 जुलाई को BSE, NSE पर लिस्ट होंगे

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jun 30, 2024 पर 8:30 AM
IPOs This Week: नए सप्ताह में खुल रहे हैं 3 नए IPO, 11 कंपनियों की होगी लिस्टिंग
नमिता थापर की कंपनी Emcure Pharma का IPO 3 जुलाई को खुलने वाला है।

IPOs This Week: 1 जुलाई से शुरू हो रहे कारोबारी सप्ताह में प्राइमरी मार्केट में हलचल थोड़ी कम रहेगी। इसकी वजह है कि केवल 3 नए IPO दस्तक देने वाले हैं। इनमें मेनबोर्ड सेगमेंट के 2 इश्यू हैं। नए सप्ताह में पहले से खुले केवल 1 इश्यू में पैसा लगाने का मौका रहेगा। यह SME सेगमेंट का है। शेयर बाजार में लिस्टिंग की बात करें तो अगले सप्ताह 11 कंपनियों के शेयर लिस्ट होने जा रहे हैं। कौन सी कंपनियां हैं, जो IPO ओपन कर रही हैं और किसकी लिस्टिंग है, आइए जानते हैं...

नए खुल रहे IPO

Emcure Pharma IPO: पब्लिक इश्यू 3 जुलाई को खुल रहा है। इसमें 5 जुलाई तक पैसे लगाए जा सकेंगे। IPO के लिए प्राइस बैंड 960-1008 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। लॉट साइज 14 शेयरों का है। कंपनी 1,952.03 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। IPO क्लोज होने के बाद शेयरों की लिस्टिंग BSE और NSE पर 10 जुलाई को होगी।

Bansal Wire Industries IPO: कंपनी का इरादा 745 करोड़ रुपये जुटाने का है। IPO 3 जुलाई को खुलेगा और क्लोजिंग 5 जुलाई को होगी। प्राइस बैंड 243-256 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 58 शेयर तय हुआ है। शेयरों की लिस्टिंग BSE, NSE पर 10 जुलाई को हो सकती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें