IPOs This Week: 1 जुलाई से शुरू हो रहे कारोबारी सप्ताह में प्राइमरी मार्केट में हलचल थोड़ी कम रहेगी। इसकी वजह है कि केवल 3 नए IPO दस्तक देने वाले हैं। इनमें मेनबोर्ड सेगमेंट के 2 इश्यू हैं। नए सप्ताह में पहले से खुले केवल 1 इश्यू में पैसा लगाने का मौका रहेगा। यह SME सेगमेंट का है। शेयर बाजार में लिस्टिंग की बात करें तो अगले सप्ताह 11 कंपनियों के शेयर लिस्ट होने जा रहे हैं। कौन सी कंपनियां हैं, जो IPO ओपन कर रही हैं और किसकी लिस्टिंग है, आइए जानते हैं...