IPOs Next Week: 8 अप्रैल से शुरू हो रहे सप्ताह में प्राइमरी मार्केट में हलचल थोड़ी कम रहेगी। वजह, नए सप्ताह में मेनबोर्ड सेगमेंट का कोई नया IPO नहीं खुल रहा है। साथ ही SME सेगमेंट में खुल रहे नए IPO की संख्या भी केवल 3 है। पहले से खुला कोई पब्लिक इश्यू भी नहीं है। लिस्टिंग की बात करें तो अगले सप्ताह में 6 कंपनियां शेयर बाजार में शुरुआत करेंगी। इनमें मेनबोर्ड सेगमेंट की एक कंपनी Bharti Hexacom है और बाकी कंपनियां SME सेगमेंट की हैं। आइए जानते हैं नए सप्ताह में SME सेगमेंट में कौन से नए IPO खुलने जा रहे हैं और किन कंपनियों की लिस्टिंग है...