Diwali IPO Rush: दिवाली का त्योहार नजदीक है। इसका उत्साह देश के आम बाजारों के साथ-साथ शेयर बाजारों में भी दिखने वाला है। इसकी वजह है कि दिवाली के आसपास आधा दर्जन से ज्यादा कंपनियां अपने IPO के साथ प्राइमरी मार्केट में दस्तक देने के लिए तैयार हैं। कुछ IPO दिवाली से पहले खुलेंगे तो कुछ के दिवाली के बाद आने की उम्मीद है। इनमें Mamaearth, Cello World, ESAF स्मॉल फाइनेंस बैंक, टाटा टेक जैसे नाम शामिल हैं। कुल मिलाकर नवंबर का महीना निवेशकों के लिए काफी एक्साइटिंग रहने वाला है। तो सबसे पहले बात करते हैं मेन बोर्ड सेगमेंट में Cello World की।
